बुधवार को आसाराम को नाबालिग से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई. आसाराम पिछले करीब 5 साल से जेल में बंद हैं. इस दौरान आसाराम पर जेल में राजस्थान सरकार ने 7.25 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
न्यूज़18 के मुताबिक यह सारा खर्च पिछले पांच सालों में आसाराम की सुरक्षा पर खर्च किया गया है. स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान आसाराम को करीब 50 जवानों द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाती थी. इसमें वरिष्ठ अफसर और आम लोग शामिल होते थे. 20 सिपाही आसाराम से पहले कोर्ट पहुंचकर सारे इंतजाम देखते थे. इसके अलावा 20 जवान आसाराम की गाड़ी के साथ जाया करते थे. आसाराम की गाड़ी में पांच जवान मौजूद होते थे. बाकि जवान उसके आगे वाली गाड़ी में चला करते थे.
यदि कोई आम व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस कांस्टेबल हायर करता है तो उसका खर्चा 3 हजार रुपए प्रतिदिन होता है और सीनियर इंस्पेक्टर लेवल के ऑफिसर का खर्चा इससे भी ज्यादा होता है. आसाराम की एक साल में करीब 100 सुनवाई हुई है. इस हिसाब से देखा जाए तो करीब 1.50 करोड़ प्रतिवर्ष होता है. यह केस पिछले 5 सालों से चल रहा है इस हिसाब से देखें तो इसका खर्चा 7.25 करोड़ रुपए बैठता है. वहीं इसमें ईंधन का खर्चा भी नहीं शामिल है. आसाराम और उसके जवानों को मिलने वाली गाड़ी में लगने वाले ईंधन को जोड़ दिया जाए तो यह और भी ज्यादा बैठेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.