राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियं फिलहाल जोरो पर है. इसी के दौरान हवाला कारोबार के खिलाफ जयपुर एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर जंक्शन पर दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस में एटीएस टीम ने दबिश देकर बोरों में पार्सल के रूप में पैक 50 लाख कैश बरामद किया है. सिर्फ इतना ही नहीं अजमेर और बेवार स्टेशन पर भी एटीएस की टीम ने कई लाख कैश और सोना-चांदी बरामद किया है.
Rajasthan: Unaccounted cash worth lakhs and more than three quintals of silver seized from Delhi-Ahmedabad Ashram Express at Ajmer, Jaipur and Beawar stations. pic.twitter.com/eSe2ssvUpS
— ANI (@ANI) November 4, 2018
एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार 2 क्विंटल चांदी और करीब 2 किलो सोना भी बरामद किया गया है. डीआआईजी प्रफ्फुल कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आश्रम एक्सप्रेस की लगेज बोगी की तलाशी ली गई जहां पर 6 बड़े-बड़े पैकेट बरामद हुए. डीआईजी के मुताबिक उन पैकेट्स को खोलकर देखा गया तो उन में भारी मात्रा में नकदी पैक थी. एटीएस की टीम ने नकदी, सोना और चांदी को जब्त कर लिया है.
डीआईजी ने बताया कि बरामद किया गया कैश अहमदाबाद पहुंचना था, ऐसे में एटीएस की टीम अहमदाबाद में भी दबिश दे सकती है. फिलहाल एटीएस की टीम अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि पार्सल के रूप में ये किसे सप्लाई होने जा रहे थे और कौन सा गिरोह इसके साथ शामिल है. आपको बता दें कि राजस्थान में चुनावी तैयारियों के बीच इस तरह की हरकत चल रही है. हर रोज किसी न किसी इलाके में धरपकड़ कर कैश बरामद किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.