पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त कांग्रेस ने जो गलती की उसमें करतारपुर मुख्य है.'
पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया इसीलिए गुरुनानक देव की भूमि बंटवारे के बाद पाकिस्तान में चली गई, अगर उस वक्त कांग्रेस ने थोड़ी समझदारी और गंभीरता दिखाई होती तो 3 किलोमीटर दूरी पर करतारपुर भारत से अलग नहीं होता.'
पीएम ने कहा, 'सत्ता के मोह में कांग्रेस ने जो गलतियां कीं उनको पूरा देश भुगत रहा है और ये गुरु परंपरा का आशीर्वाद ही है जिससे हमारी सरकार ने ये कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया.'
गौरतलब है कि हालही में केंद्र सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनने की मंजूरी दी है. इसका निर्माण गरुदासपुर के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के पास इंटरनेशनल बॉर्डर तक किया जाएगा. वहीं पाकिस्तान भी इस बॉर्डर तक कॉरिडोर बनाएगा.
ये भी पढ़ें: देश भर में MP, MLA के खिलाफ लगभग 4,000 आपराधिक केस लंबित
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'क्यों कांग्रेस को 1947 में याद नहीं आया कि करतारपुर भारत में होना चाहिए? आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका क्रेडिट मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है.'
उन्होंने कहा, '5 साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी, आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया लेकिन हमारी सरकार बने इतने साल हो गए, अब ऐसी खबरें नहीं आती, देश के पैसों की लूट बंद हो गई.'
पीएम ने कहा, 'कांग्रेस की गलत नीतियों और पापों का ही परिणाम है कि देश के किसानों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. अगर एक किसान के बेटे सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो किसानों की ये हालत आज न होती.'
ये भी पढ़ें: ओवैसी के साथ मिलकर हिंदू-मुसलमानों के बीच दंगा भड़काना चाहती है सरकार: ठाकरे
'एक ही परिवार की 4 पीढ़ी जिनको न खेत की समझ है और न किसान की समझ है उन्होंने ऐसी नीति बनाई कि हमारे देश का किसान बर्बाद हो गया.'
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है