पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त कांग्रेस ने जो गलती की उसमें करतारपुर मुख्य है.'
पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया इसीलिए गुरुनानक देव की भूमि बंटवारे के बाद पाकिस्तान में चली गई, अगर उस वक्त कांग्रेस ने थोड़ी समझदारी और गंभीरता दिखाई होती तो 3 किलोमीटर दूरी पर करतारपुर भारत से अलग नहीं होता.'
पीएम ने कहा, 'सत्ता के मोह में कांग्रेस ने जो गलतियां कीं उनको पूरा देश भुगत रहा है और ये गुरु परंपरा का आशीर्वाद ही है जिससे हमारी सरकार ने ये कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया.'
गौरतलब है कि हालही में केंद्र सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनने की मंजूरी दी है. इसका निर्माण गरुदासपुर के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के पास इंटरनेशनल बॉर्डर तक किया जाएगा. वहीं पाकिस्तान भी इस बॉर्डर तक कॉरिडोर बनाएगा.
ये भी पढ़ें: देश भर में MP, MLA के खिलाफ लगभग 4,000 आपराधिक केस लंबित
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'क्यों कांग्रेस को 1947 में याद नहीं आया कि करतारपुर भारत में होना चाहिए? आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका क्रेडिट मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है.'
उन्होंने कहा, '5 साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी, आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया लेकिन हमारी सरकार बने इतने साल हो गए, अब ऐसी खबरें नहीं आती, देश के पैसों की लूट बंद हो गई.'
पीएम ने कहा, 'कांग्रेस की गलत नीतियों और पापों का ही परिणाम है कि देश के किसानों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. अगर एक किसान के बेटे सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो किसानों की ये हालत आज न होती.'
ये भी पढ़ें: ओवैसी के साथ मिलकर हिंदू-मुसलमानों के बीच दंगा भड़काना चाहती है सरकार: ठाकरे
'एक ही परिवार की 4 पीढ़ी जिनको न खेत की समझ है और न किसान की समझ है उन्होंने ऐसी नीति बनाई कि हमारे देश का किसान बर्बाद हो गया.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.