live
S M L

राजस्थान: नहीं थम रहा Swine Flu का खतरा, अब तक मरने वालों की संख्या 112

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में सोमवार को स्वाइन फ्लू के 79 नए मामले सामने आए हैं

Updated On: Feb 12, 2019 08:51 AM IST

FP Staff

0
राजस्थान: नहीं थम रहा Swine Flu का खतरा, अब तक मरने वालों की संख्या 112

राजस्थान में स्वाइन फ्लू लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगतार बढ़ रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में  स्वाइन फ्लू के कारण मरने वालों की संख्या 112 तक पहुंच गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को स्वाइन फ्लू के 79 नए मामले सामने आए हैं.

इनमें से 36 मामले जयपुर से जबकि 9 मामले बाड़मेर से सामने आए हैं. इसके अलावा 4 मामले झुनझुन, तीन-तीन मामले दौसा, बिकानेर,गंगानगर और उदयपुर से सामने आए हैं. इसके अलावा 2-2 मामले सिकर, जोधपुर, जैसलमेर, कोटा, नगौर, अजमेर, और राजसमंद से भी सामने आए.

इससे पहले स्वाइन फ्लू के कारण 1 जनवरी 2019 से लेकर 10 फरवरी 2019 तक 107 मौतें सामने आ चुकी थी. इसके अलावा कुल 2941 पॉजिटिव मामले सामने आए थे.

क्या है स्वाइन फ्लू?

स्वाइन फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो काफी तेजी और आसानी से फैलती है लेकिन इसका इलाज संभव है. अगर बीमारी के दौरान और बाद में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इसको गंभीर होने से बचाया जा सकता है. दरअसल ये एक संक्रमण है, जो इंफ्लूएंजा ए वायरस के कारण फैलता है.

ये वायरस सूअरों में पाया जाता है. इंसानों में ये संक्रामक बीमारी काफी तेजी से फैलती है. अगर सावधानी न बरती जाए, तो ये काफी गंभीर भी हो सकती है. स्वाइन फ्लू का खतरा अधिकतर ठंड और बरसात में रहता है क्योंकि ये बीमारी नमी के चलते तेजी से फैलती है.

स्वाइन फ्लू के लक्षण?

स्वाइन के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि इसके लक्षण पहली नजर में सामान्य सर्दी-जुकाम लगने जैसे होते हैं. इसमें तेज बुखार, जुकाम, छींक जैसी स्थिति होती है. लेकिन परेशानी ज्यादा बढ़ने पर उल्टी-दस्त भी लग सकते हैं. साथ ही मरीज के मांसपेशियों में दर्द, जकड़न, सिर और गले में दर्द की शिकायत रहती है. भूख नहीं लगती और अनिद्रा की समस्या पैदा हो जाती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi