मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के लोगों को गुरुवार सुबह एक नायाब तोहफा मिला. अचानक पेट्रोल-पंपों पर बाइकों और कारों का जमावड़ा लगने लगा क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दामों में 4 से 9 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई थी.
अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल के दामों में कटौती की घोषणा की थी. गुरुवार को महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 84.26 रुपए थे. ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ सुबह 8 बजे से दोपहर तक मिलता रहा.
मनसे के एक कार्यकर्ता ने एएनआई को बताया कि चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर बाइकर्स को 4 से 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल मिल रहा है वहीं शिवाजी असेंबली में लोगों को 9 रुपए प्रति लीटर की छूट मिली.
On @RajThackeray ‘s b’day his followers decided to give Rs 9 discount on Petrol and look what has happened. A sea of bikers at one of Mumbai’s petrol pump. pic.twitter.com/AhbSAGReHh
— Singh Varun (@singhvarun) June 14, 2018
कई ग्राहकों ने खुश होकर पूरा टैंक फुल करा लिया. बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी के मुद्दे पर राज ठाकरे केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर कार्टून भी बनाया था, जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह आम आदमी को परेशान कर रहे हैं.
#PetrolPriceHike #NarendraModi #AmitShah #CommonMan pic.twitter.com/ckqW9NHNxG
— Raj Thackeray (@RajThackeray) June 3, 2018
नेपाल एक हिंदू बहुल देश है और देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए