live
S M L

तमिलनाडु: कुड्डलोर में भारी बारिश, चक्रवाती तूफान गाजा जल्द देगा दस्तक

तमिलनाडु सरकार पहले ही 30,500 बचावकर्मी तैनात करने की घोषणा कर चुकी है.

Updated On: Nov 15, 2018 06:16 PM IST

FP Staff

0
तमिलनाडु: कुड्डलोर में भारी बारिश, चक्रवाती तूफान गाजा जल्द देगा दस्तक

चक्रवाती तूफान गाजा कुछ ही देर में तमिलनाडु के कुड्डलोर और पम्बान के बीच दस्तक दे सकता है. हालांकि इससे पहले ही कुड्डलोर में तेज बारिश भी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गाजा पम्बान और कुड्डलोर के बीच तटीय क्षेत्र को पार कर सकता है. इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है.

वहीं तमिलनाडु सरकार पहले ही 30,500 बचावकर्मी तैनात करने की घोषणा कर चुकी है. वहीं तंजौर, तिरुवरुर, पुडुकोट्टई, नागपट्टिनम, कुड्डलोर और रामनाथपुरम के कलेक्टरों ने स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी. साथ ही भारतीय नौसेना को दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर हाई अलर्ट कर दिया गया.

नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, 'दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं.' उन्होंने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi