दिल्लीवालों को नए साल के पहले वीकेंड में ही बारिश का आनंद उठाने का मौका मिला है. हालांकि इसके चलते ठंड भी अचानक से बढ़ गई है. रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई.
बारिश की वजह से पारा और लुढ़क गया है. ऐसे में आने वाले सप्ताह में ठंड और बढ़ेगी. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की खबर है. बर्फबारी के चलते आम जिंदगी पर ब्रेक लग गया है. दिल्ली में आधी रात से हो रही बारिश के बाद तापमान में पहले के मुताबिक अधिक गिरावट होने का अनुमान है.
Delhi: Drizzling in parts of the national capital; #visuals from near Press Club of India and Rajpath pic.twitter.com/ZVsGbTXfNf
— ANI (@ANI) January 6, 2019
शनिवार की धुंध को देखते हुए मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि शनिवार शाम के बाद तेज हवाएं व गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. रविवार सुबह हुई हल्की बौछार से तापमान में तेजी से गिरावट महसूस की जा रही है.
मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 7 जनवरी तक अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 9-10 जनवरी तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है. हालांकि, देश की राजधानी में दिन में ठंड अभी ज्यादा नहीं है लेकिन, रात में तापमान काफी नीचे चला जा रहा है.
Delhi: People take refuge at night shelters as cold wave intensifies in the national capital; visuals from a night shelter near Ramlila Maidan. pic.twitter.com/xy9Mo7roLU
— ANI (@ANI) January 6, 2019
सुबह काफी देर तक कोहरा भी छाया रहता है. बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी भी 4 डिग्री पर है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. उधर उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन बीते शनिवार को भी कोहरे का कहर जारी रहा.
क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्से कोहरे की चादर में लिपटे हैं, जिसके चलते रेल, सड़क और हवाई यातायात बाधित हो रहा है. पूर्वा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कोहरे और कड़ाके की शीतलहर के कारण देरी से चल रही हैं.
Cold wave continues in Uttar Pradesh, visuals from Gorakhpur pic.twitter.com/JTOvgIo0Fq
— ANI UP (@ANINewsUP) January 6, 2019
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी बर्फबारी के चलते शनिवार से माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर और केबल कार सेवा बंद कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि त्रिकुटा पहाड़ी पर बर्फबारी के बाद कटरा आधार शिविर से मंदिर के लिए सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
Doda district of Jammu and Kashmir received snowfall yesterday pic.twitter.com/RicxSQJWa4
— ANI (@ANI) January 5, 2019
उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी रविवार और सोमवार को भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसे देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.