देश के कई इलाकों में मॉनसूनी बारिश और इससे आई बाढ़ के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति की खबरें हैं. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित केरल है जहां अब तक 41 लोगों के मरने की खबर है.
केरल में दो दिन पहले एक घर के गिरने से दो लोगों की मौत के बाद राज्य में बारिश की अलग-अलग घटनाओं में मरनेवाले लोगों की संख्या 41 तक पहुंच गई है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री किरण रिजीजू और पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस की अगुआई में एक केंद्रीय टीम कोट्टयम और अल्लपुझा जिले के साथ ही चेल्लनम और एर्नाकुलम का दौरा करेगी.
राज्य के कई इलाकों में बारिश की वजह से 1.18 लाख लोग 606 राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी.
उत्तराखंड में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग, उत्तराखंड ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि शनिवार रात से 27 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. 22 जुलाई को अति भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने पर्वतीय सड़कों पर चलते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.
Uttarakhand: India Meteorological Dept, Dehradun has issued heavy rain alert in the state. Heavy rainfall is expected from tonight to 27th July, very heavy rainfall is expected on 22nd July. The dept has asked people to be alert while taking mountain roads. pic.twitter.com/lQfxPOVxSS
— ANI (@ANI) July 21, 2018
उधर, ओडिशा में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से अगले दो दिनों में कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताने के बाद राज्य सरकार ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला कलेक्टरों को सतर्क रहने को कहा है.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बीपी सेठी ने पत्रों के माध्यम से जिला धिकारियों को निर्देश दिया है. आईएमडी ने यह संकेत दिया है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिमोत्तर और आस-पास के इलाकों और कम दबाव वाली स्थिति और चक्रवात जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इससे राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और कुछ हिस्सों में 20-22 जुलाई के बीच ज्यादा भारी बारिश हो सकती है.
ओडिशा के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर पानी बहने लगा जिसके चलते ट्रेनों के आने-जाने पर बुरा असर पड़ा. समाचार एजेंसी एएनआई के एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेल ट्रैक पर बाढ़ का पानी इतनी तेजी से बहा कि भुवनेश्वर-जगदलपुर हिराखंड एक्सप्रेस को बीच लाइन पर रोकना पड़ा. ओडिशा के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
#WATCH Bhubaneswar-Jagdalpur Hirakhand Express gets stuck after rail tracks were submerged near a station in Rayagada district following heavy rain in the region. #Odisha (Source:Mobile footage) pic.twitter.com/uVUgrYUpd4
— ANI (@ANI) July 21, 2018
ओडिशा के एसआरसी ने बताया कि उन्होंने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह बाढ़ और जलभराव से जुड़ी किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रहें.
इस बीच, दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र में बारिश से जुड़े हादसों में एक स्कूल के बच्चे सहित दो लोग डूब गए. बाढ़ के चलते कई जिलों के 3500 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. अभी हाल में दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजकोट जिले के भुपगात कस्बे के नजदीक तीन दिन पहले बाढ़ के पानी में देवेंद्र चावड़ा (18) डूब गया.
नंदेसरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वड़ोदरा जिले में अनगढ़ गांव के करीब स्कूल से घर वापस लौटते वक्त रास्ते में पड़ने वाली मिनी नदी में संदीप राठौड़ (7) बह गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.