live
S M L

रेलवे को सलाह दीजिए और जीतिए 12 लाख रुपए

रेलवे ने 12 लाख रुपये के छह पुरस्कारों की पेशकश की है

Updated On: Jan 11, 2017 03:43 PM IST

FP Staff

0
रेलवे को सलाह दीजिए और जीतिए 12 लाख रुपए

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय को आपकी सलाह की जरूरत है. रेलवे ने कोच की क्षमता बढ़ाने, कम ऊंचाई वाले प्लेटफॉर्म से ट्रेनों में आसानी से चढ़ने और स्टेशनों पर नई डिजिटल क्षमता के विकास पर लोगों की सलाह मांगी है.

रेलवे ने माल लादने और माल की ढुलाई के लिए वैगनों की डिजाइन सहित कई मामलों पर इनोवेटिव सलाह देने पर नकद इनाम का ऐलान किया है. इस मुहिम में लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने 12 लाख रुपये के छह पुरस्कारों की पेशकश की है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में घोषणा की थी कि इस संदर्भ में अभियान शुरु किया जाएगा. रेलवे के अनुसार इसमें भाग लेने की प्रक्रिया, नियम एवं शर्तें, योग्यता, दिशानिर्देश के बारे में वेबसाइट 'इनोवेट डॉट माईगॉव डॉट इन' पर उपलब्ध है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi