live
S M L

Railway Recruitment 2018: ALP और टेक्नीशियन पदों के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, indianrailways.gov.in से करें डाउनलोड

उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा असिस्टेंट लोको पायल और टेक्नीशियन पदों के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट (indianrailways.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं

Updated On: Aug 09, 2018 08:04 PM IST

FP Staff

0
Railway Recruitment 2018: ALP और टेक्नीशियन पदों के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, indianrailways.gov.in से करें डाउनलोड

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट लोको पायल और टेक्नीशियन पदों के लिए ग्रुप डी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए बोर्ड ने गुरुवार को एक लिंक एक्टीवेट कर दिया गया है. इन पदों के लिए 13 अगस्त 2018 को एग्जाम होगा.

इससे पहले बोर्ड ने एक कैलेंडर रिलीज किया था जिसके मुताबिक ALP और टेक्नीशियन पद के लिए एग्जाम 9 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होने की बात कही गई थी.

वहीं फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे. उदाहरण के लिए यदि एग्जाम 9 अगस्त को होना है तो उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 5 अगस्त को डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा असिस्टेंट लोको पायल और टेक्नीशियन पदों के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट (indianrailways.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं. RRB इन दोनों पदों के लिए फर्स्ट स्टेज सीबीटी 9 अगस्त से 31 अगस्त 2018 के बीच में करवाएगा.

कॉल लेटर ई-मेल के द्वारा नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवार बिना कॉल लेटर के एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री नहीं कर सकते. इन पदों के लिए करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था.

जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड-

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं (indianrailways.gov.in)

- Download RRB ALP Admit Card 2018 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी.

- अपना रजिस्टर नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें

- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और प्रिंट ऑप्शन पर जाएं

- ई-हॉल टिकट को एग्जाम वाले दिन ले जाना न भूलें

Tags: ALPALP admit card 2018alp exam patterAssistant Loco PilotAssistant Loco Pilot (ALP) and TechniciansComputer Based Testeducation newsgovt jobsgroup c RecruitmentHow to download RRB ALP 2018 Admit cardindianrail.gov.inNewsTrackerrailway 90000 jobsrailway 90000 vacancyRailway Examrailway Group C and Group D postsRailway Jobsrailway recruitmentRailway recruitment 2018railway recruitment boardrailway recruitment board 2018Railway Recruitment Board of IndiaRailway Recruitment Boards (RRBs)railways jobsreservation in railway jobRRBrrb 2018rrb admit card 2018rrb admit cardsRRB ALP & Technician Admit CardRRB ALP 2018RRB ALP 2018 admit cardRRB ALP 2018 hall ticketRRB ALP 2018 vacanciesRRB Assistant Loco Pilot & Technicianrrb exam patternrrb group crrb group c admit cardRRB Group C Exam 2018rrb group c exam date 2018rrb group c exam mock testrrb group c exam patternrrb group drrb group d admit cardrrb group d exam date 2018rrb jobs 2018rrb recruitmentRRB Recruitment 2018rrb resultsrrb syllabustechniciantrain jobsआरआरबीआरआरबी एग्जाम पैटर्नआरआरबी ग्रुप सी एग्जाम पैटर्नआरआरबी ग्रुप सी भर्ती 2018आरआरबी सिलेबसग्रुप डीग्रुप सीटेक्नीशियनरेलवे 90000 वैकेंसीरेलवे एग्जाम पैटर्नरेलवे जॉबरेलवे भर्तियांरेलवे भर्तीरेलवे भर्ती परीक्षा 2018रेलवे भर्ती प्रक्रियारेलवे में नौकरीलोको पायलट सिलेबस
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi