live
S M L

महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल पर पीएम मोदी से समर्थन मांगा है.

Updated On: Jul 16, 2018 01:44 PM IST

FP Staff

0
महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महिला आरक्षण बिल का मुद्दा उठाया है. राहुल ने लिखा, ' मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आने वाले मानसून सत्र में महिला आरक्षण बिल को सुनिश्चित करने में समर्थन दें.

बता दें कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस मौके पर राहुल ने आरक्षण का दांव खेला है. राहुल ने कहा है कि पीएम मोदी संसद में महिला आरक्षण बिल लाएं, कांग्रेस उनका पूरा समर्थन करेगी.

राहुल ने पीएम को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि संसद और विधानसभाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण लागू किया जाए. अगर यह बिल नहीं आया तो कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.

गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने भी 20 सितंबर 2017 को पीएम मोदी को पत्र लिखकर लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करने की मांग की थी. इसके अलावा कांग्रेस ने 2017 में शीतकालीन सत्र के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के समर्थन में 33 लाख हस्ताक्षर जमा किए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi