live
S M L

सत्य और अहिंसा देश की बुनियाद, सच्चे देशभक्तों को इनकी रक्षा करनी होगी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'गांधी जी कोई एक स्थिर प्रतिमा नहीं हैं, बल्कि वह जीवंत विचार और मूल्य हैं जिनका अनुसरण पूरे भारत में किया जाता है

Updated On: Oct 02, 2018 11:07 AM IST

FP Staff

0
सत्य और अहिंसा देश की बुनियाद, सच्चे देशभक्तों को इनकी रक्षा करनी होगी: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सत्य और अहिंसा भारत की बुनियाद हैं और सच्चे देशभक्तों को इनकी रक्षा करनी होगी.

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'गांधी जी कोई एक स्थिर प्रतिमा नहीं हैं, बल्कि वह जीवंत विचार और मूल्य हैं जिनका अनुसरण पूरे भारत में किया जाता है.'

उन्होंने कहा, 'गांधी जी सत्य और अहिंसा के लिए जिए और इन्हीं के लिए उन्होंने बलिदान दिया. सत्य और अहिंसा हमारे देश की बुनियाद हैं. सच्चे देशभक्तों को इनकी रक्षा करनी चाहिए.'

वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए कहा, 'शांति, अहिंसा, प्रेम, भाईचारे, बहुलतावाद और समरसता के विचारों को बनाए रखना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है. गांधी जयंती के अवसर पर हम सभी को बापू के जीवन के ये अटूट विचार दोहारा आत्मसात करने चाहिये.'

इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि 'आज जब भय, झूठ, लूट, अनीति, बंटवारे और नफ़रत का साम्राज्य स्थापित किया जा रहा है, तब बापू के 'सत्य, अहिंसा, सद्भाव, करो या मरो और भारत छोड़ो'के अहिंसक अस्त्रों का इस्तेमाल करना ही उनकी 150 वीं जयंती के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी'

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi