कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सत्य और अहिंसा भारत की बुनियाद हैं और सच्चे देशभक्तों को इनकी रक्षा करनी होगी.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'गांधी जी कोई एक स्थिर प्रतिमा नहीं हैं, बल्कि वह जीवंत विचार और मूल्य हैं जिनका अनुसरण पूरे भारत में किया जाता है.'
Gandhiji is not an immobile statue, he is a living set of ideas and values flowing through India.
Truth and non-violence, which he lived for and was killed for are the foundation of our country.True patriots must protect them. #GandhiJayanti#Gandhi150 pic.twitter.com/ltgTBgBhYF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2018
उन्होंने कहा, 'गांधी जी सत्य और अहिंसा के लिए जिए और इन्हीं के लिए उन्होंने बलिदान दिया. सत्य और अहिंसा हमारे देश की बुनियाद हैं. सच्चे देशभक्तों को इनकी रक्षा करनी चाहिए.'
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए कहा, 'शांति, अहिंसा, प्रेम, भाईचारे, बहुलतावाद और समरसता के विचारों को बनाए रखना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है. गांधी जयंती के अवसर पर हम सभी को बापू के जीवन के ये अटूट विचार दोहारा आत्मसात करने चाहिये.'
My Life is My Message मेरा जीवन ही मेरा संदेश है - #MahatmaGandhi
शांति,अहिंसा, प्रेम, भाईचारे, बहुलतावाद व समरसता के विचारों को बनाये रखना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है।
गांधी जयंती के अवसर पर हम सभी को बापू के जीवन के यह अटूट विचार पुन: आत्मसात करने चाहिये।#Gandhi150 pic.twitter.com/eguFalXcaR
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 2, 2018
इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि 'आज जब भय, झूठ, लूट, अनीति, बंटवारे और नफ़रत का साम्राज्य स्थापित किया जा रहा है, तब बापू के 'सत्य, अहिंसा, सद्भाव, करो या मरो और भारत छोड़ो'के अहिंसक अस्त्रों का इस्तेमाल करना ही उनकी 150 वीं जयंती के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी'
आज जब भय, झूठ, लूट, अनीति, बँटवारे और नफ़रत का साम्राज्य स्थापित किया जा रहा है,
तब बापू के 'सत्य, अहिंसा, सद्भाव, करो या मरो और भारत छोड़ो' के अहिंसक अस्त्रों का इस्तेमाल करना ही उनकी 150 वीं जयंती के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी । pic.twitter.com/zXqPIAt239
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 2, 2018
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.