live
S M L

कांग्रेस की सरकार आई तो अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम इन जवानों को शहीद का दर्जा देंगे

Updated On: Feb 23, 2019 01:21 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस की सरकार आई तो अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को देश भर से जुटे छात्रों को दिल्ली में संबोधित किया. 'शिक्षा: दशा और दिशा' नाम के इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. आम तौर पर कुर्ता-पजामा में नजर आने वाले राहुल गांधी छात्रों के बीच जींस, टीशर्ट और हाफ जैकेट में पहुंचे थे. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद हुई. इस दौरान छात्रों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा, 'अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम इन जवानों को शहीद का दर्जा देंगे.'

राहुल ने कहा, 'सारा काम 15-20 उद्योगपतियों के लिए ही किया जा रहा है. सोच स्पष्ट है कि सरकार शिक्षा पर पैसा नहीं लगाना चाहती. सरकार चाहती है कि शिक्षा पर पैसा छात्र लगाएं और निजीकरण के जरिए इससे 15-20 उद्योगपतियों को ही मदद मिले. हमारा मानना है कि सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद करनी चाहिए.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आज विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर एक संगठन की विचारधारा के लोग बैठाए जा रहे हैं. वो चाहते हैं कि हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली उनका औजार बन जाए. उनको ग्लोबल विजन और छात्रों के हित का ख्याल नहीं है. यह देश के छात्रों का अपमान है.'

राहुल गांधी ने कहा, 'जब मैं कहता हूं कि सरकार को शिक्षा के लिए मदद करना चाहिए, तो इसका मतलब है कि बैंक कर्ज को आसान बनाना, छात्रवृत्ति, अधिक विश्वविद्यालयों को जोड़ना, नामांकन को आगे बढ़ाना. अगर आप इनके आंकड़ों को देखें, तो बीजेपी राज में इनमें गिरावट आई है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi