पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से बुलाए गए 'भारत बंद' के तहत सोमवार को 20 से अधिक विपक्षी दलों के नेताओं ने राजघाट से रामलीला मैदान की तरफ मार्च शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौट आए हैं. बीते 31 अगस्त को मानसरोवर के लिए निकले राहुल 9 सितंबर की रात दिल्ली पहुंचे. जिसके बाद राहुल सुबह भारत बंद में शामिल होने राजघाट भी पहुंचे.
Delhi: Congress President Rahul Gandhi arrives at Rajghat to join bandh protest against fuel price hike pic.twitter.com/E79Dj4Hg3C
— ANI (@ANI) September 10, 2018
कांग्रेस के मुताबिक एसपी , बीएसपी, आईएनसी, डीएमके, टीएमसी, आरजेडी, सीपीएम , सीपीआई, जेडीएस, आप, तेलुगू देशम पार्टी , आरएलडी , जेएमएम, एनसी,जेडीएमडी , एआईयूडीएफ, केकेएम,आरएसपी, आईयूएमएल के नेता इस प्रदर्शन में शामिल हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा, 'देश के सभी विपक्षी दलों ने भारत बंद में शामिल होने का फैसला किया. इसके साथ ही यह भी सहमति बनी कि दिल्ली में भी हमें एकजुटता दिखानी होगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने इन सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से बात की थी जिसके बाद सभी ने 'भारत बंद' का समर्थन किया.
पार्टी ने सभी सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया कि वे 'भारत बंद' का समर्थन करें.
कांग्रेस का कहना है कि उसकी ओर से बुलाए गए 'भारत बंद' सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि आम जनता को दिक्कत नहीं हो.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.