live
S M L

निचले स्तर पर रुपया: राहुल बोले- कीमत टूट नहीं रही, बल्कि टूट चुकी है

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर पर चले जाने को लेकर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रुपए की कीमत टूट नहीं रही है, बल्कि टूट चुकी है

Updated On: Oct 04, 2018 03:43 PM IST

Bhasha

0
निचले स्तर पर रुपया: राहुल बोले- कीमत टूट नहीं रही, बल्कि टूट चुकी है

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रुपए की कीमत टूट नहीं रही है, बल्कि टूट चुकी है.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'ब्रेकिंग: रुपया गिरकर 73.77 पर पहुंचा. यह टूट नहीं रहा है-टूट चुका है.' उन्होंने रुपए की कीमत में गिरावट को लेकर बुधवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और सवाल किया था कि महंगाई को लेकर जनता के हाहाकार पर ‘56 इंच के सीने वाले’ खामोश क्यों हैं?

गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘रुपया गया 73 पार, महंगाई मचाए हाहाकार. तेल-गैस में लगी है आग, बाजार में मची भागम-भाग. वो 56 इंच के सीने वाले का कब तक चलेगा साइलेंट मोड, कहां है- अच्छे दिन का कोड?’ दरअसल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर गुरुवार को 73.77 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. बुधवार को रुपया 43 पैसे गिरकर 73.34 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi