live
S M L

गुजरात में चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर रहे हैं राहुल गांधी

अपने चार फेज के गुजरात टूर में राहुल कुल 450 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे

Updated On: Sep 25, 2017 10:00 AM IST

FP Staff

0
गुजरात में चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर रहे हैं राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे. वह यहां आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.

20 सालों में यह पहली बार है जब कांग्रेस के कोई सीनियर लीडर गुजरात में प्रचार के लिए दो दिनों से अधिक समय तक रहेंगे. अपने प्रचार की शुरुआत के लिए राहुल ने पाटिदारों के गढ़ माने जाने वाले सौराष्ट्र को चुना है.

वह द्वारका मंदिर से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. पहले दिन वह द्वारका और जामनगर जिलों में प्रचार करेंगे. तीन दिनों में राहुल गांधी द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर और राजकोट जिलों का दौरा करेंगे.

मंदिर दौरा राहुल गांधी के प्रस्तावित फोर-फेज गुजरात टूर का हिस्सा है. अपने पहले फेज से दौरे में राहुल गांधी करीब 450 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, इस दौरान वह अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे, किसानों, मछुआरों और अन्य समुदायों से मुलाकात करेंगे. अपने प्रचार अभियान के दौरान राहुल गांधी गुजरात में बस से रोड शो करेंगे.

(साभार न्यूज़ 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi