माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की पहली महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल के नेतृत्व में ‘मिशन गंगे’ अभियान शुरू किया जाएगा. आज प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी घोषणा की. इस अभियान में गंगा नदी की साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया जाएगा. करीब एक महीने तक चलने वाले इस राफ्टिंग अभियान 'मिशन गंगे' में सफर करने वाला ग्रुप नदियों से होते हुए हरिद्वार से पटना तक जाएगा. इस सफर के दौरान बिजनौर, नरोरा, फर्रुखाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और बक्सर में हॉल्ट किया जाएगा. इन सभी 9 शहरों में इस अभियान में हिस्सा लेने वाले ग्रुप के लोग जनता को गंगा को साफ रखने के लिए जागरूक करेंगे. पीएम मोदी ने आज बताया कि इस अभियान में करीब 40 लोग हिस्सा लेंगे जिसमें 20 महिला और 20 पुरुष शामिल हैं. इन सभी लोगों को राफ्टिंग में अच्छा अनुभव प्राप्त है. इस अभियान का उद्देश्य गंगा नदी को साफ रखने के लिए आम लोगों को जागरूर करना है. इस ग्रुप में 8 पर्वतारोही भी शामिल होंगे जिसकी अगुवाई बछेंद्री पाल करेंगी. यह अभियान हरिद्वार में 05 अक्टूबर 2018 को शुरू होगा और पटना में 30 अक्टूबर 2018 को समाप्त होगा.
Delhi: A group of about 40 enthusiasts who are embarking on a rafting expedition to raise awareness on cleaning the River Ganga, called on PM Modi, today. The group includes 8 mountaineers and is led by Bachendri Pal, the first Indian woman to reach the summit of Mount Everest. pic.twitter.com/nyDNY2N6gq
— ANI (@ANI) October 4, 2018
इस अभियान के तहत 27 दिन में हरिद्वार से पटना की 1500 किमी की दूरी राफ्टिंग के जरिए तय की जाएगी. इस ग्रुप को उनके अभियान के लिए पांच राफ्ट मिली हैं. यह अभियान हरिद्वार (5 से 7 अक्टूबर) से शुरू होगा और फिर कानपुर (15 से 17 अक्टूबर), इलाहबाद (19 से 21 अक्टूबर) और वाराणसी (23 से 25 अक्टूबर) से होता हुआ पटना (29 से 30 अक्टूबर) में समाप्त होगा. आपको बता दें कि बछेंद्री पाल के अलावा 7 महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला और पद्म श्री से सम्मानित प्रेमलता अग्रवाल भी इस अभियान का हिस्सा होंगी.
Month-long rafting expedition'Mission Gange',will see the group travel through the river from Haridwar to Patna, with halts at Bijnor, Narora, Farrukhabad, Kanpur, Allahabad, Varanasi&Buxar. At each of these 9 cities, the group will raise awareness about keeping the Ganga clean pic.twitter.com/miCOtL0spt
— ANI (@ANI) October 4, 2018
40 सदस्यों की यह टीम विभिन्न शहरों में अपने अभियान के दौरान स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों से मिलेगी और स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के साथ साथ लोगों को गंगा को साफ रखने के लिए जागरूक भी करेगी. इस अभियान में स्थानीय प्रशासन और कई गैर सरकारी संस्थाएं भी मदद करेंगी. बछेंद्री ने इस अभियान को लेकर कहा कि यह अभियान भारत सरकार के नमामी गंगे मिशन से प्रेरित है. टीम का पूरा ध्यान इस दौरान साफ-सफाई और लोगों को इसे लेकर जागरूक करने पर होगा. आपको बता दें कि यह अभियान टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेश की पहल है जिसकी प्रमुख बछेंद्री पाल हैं. इस अभियान को गंगा की सफाई के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) का समर्थन भी हासिल है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.