राफेल डील को लेकर आरोपों की सियासत अब आर-पार के दौर में पहुंच चुकी है. कांग्रेस के हमलों का पलटवार करने के लिए केंद्र सरकार अब यूरोफाइटर टाइफून फाइटर प्लेन पर सवार हो चुकी है. इसकी ताजा मिसाल महाराष्ट्र के सोलापुर में तब दिखाई पड़ी जब पीएम मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया के मुताबिक क्रिश्चियन मिशेल सिर्फ हेलिकॉप्टर डील में ही बिचौलिया नहीं था बल्कि लड़ाकू विमान की दूसरी डील में भी उसकी भूमिका थी.
दरअसल, साल 2007 में भारत ने 126 मीडियम मल्टी रोल एयरक्राफ्ट खरीदने की बात की थी. जिस पर 5 कंपनियों की बोली के बाद केवल दसॉ और यूरोफाइटर टाइफून पर जा कर बात ठहर गई थी. इंडिया टुडे के मुताबिक बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल राफेल विमान के खिलाफ सौदेबाजी कर रहा था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इटली का बिचौलिया Guido Haschke और क्रिश्चियन मिशेल यूरोफाइटर टाइफून के लिए लॉबिंग कर रहे थे.
दरअसल, बताया जाता है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर बनाने वाली इटली की कंपनी Finmeccanica का यूरोफाइटर विमान बनाने वाली कंपनी में भी शेयर है. यूरोफाइटर टाइफून को ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और स्पेन की मल्टीनेशनल कंपनी बनाती हैं. यही वजह है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के तार जब राफेल डील से जुड़े तो मामले में नया मोड़ आ गया. अब पीएम मोदी कह रहे हैं कि यूरोफाइटर प्लेन की डील यूपीए सरकार से कराने के लिए क्या मिशेल 'मामा' लॉबिंग कर रहे थे?
कहीं मिशेल मामा की सौदेबाज़ी से ही वो डील रुक तो नहीं गई थी ?: PM
इन तमाम सवालों का जवाब जांच एजेंसियां तो ढूंढ ही रही हैं,देश की जनता भी जवाब मांग रही है।
बिचौलियों के जो भी हमदर्द हैं,
उनको देश की सुरक्षा से किए गए खिलवाड़ का जवाब देना ही होगा: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2019
लोकसभा में जब नियम 193 के तहत राफेल डील पर बहस हो रही थी तब चर्चा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यूरोफाइटर टाइफून को लेकर चुटकी भी ली थी. संसद में जब कांग्रेस कागज के विमान बना कर उड़ा रही थी तो जेटली ने कहा था कि यूरोफाइटर टाइफून की याद में कागज उड़ाए जा रहे हैं.
राफेल को लेकर सड़क से संसद और संसद से चुनावी अखाड़े तक आरोपों की लड़ाई पहुंच चुकी है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की वजह से राफेल मुद्दे पर से कांग्रेस की पकड़ ढीली और यूरोफाइटर प्लेन पर मोदी सरकार की पकड़ मजबूत हो रही है. हाल ही में मीडिया में इस खबर भर से ही सनसनी फैल गई थी कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने ईडी से पूछताछ में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का नाम लिया.
ऐसे में क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी और उसका भारत लाना कांग्रेस के लिए सियासी मुश्किलें खड़ा कर सकता है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से राफेल डील पर राहत मिलने के बाद मोदी सरकार के लिए क्रिश्चियन मिशेल वो जिंदा सबूत है जो अगस्ता वेस्टलैंड और यूरोफाइटर प्लेन की डील को लेकर कई राज़ बेपर्दा कर सकता है. पीएम मोदी ने अपनी पिछली रैलियों में ये इशारा भी किया था कि अब न मालूम कौन-कौन से राज़ खुलेंगे जिनके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
मैं अख़बारों में देख रहा था कि हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलिए को विदेश से लाया गया है, वो सिर्फ हेलिकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था,
बल्कि पहले की सरकार के समय फ्रांस से लड़ाकू विमान का जो सौदा किया जा रहा था, उसमें भी उसकी भूमिका थी: PM— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2019
सवाल उठता है कि क्रिश्चियन मिशेल एक साथ दो बड़ी रक्षा डील में बिचौलिए की भूमिका में किस बड़ी मछली के लिए काम करता था? सवाल ये भी उठता है कि क्रिश्चियन मिशेल आखिर किसके इशारे पर यूरोफाइटर टाइफून की डील पर जोर दे रहा था? क्या ये माना जाए कि यूरोफाइटर टाइफून से डील करने के लिए ही राफेल डील को जानबूझकर सौदेबाजी कर लटकाया जा रहा था?
अब मोदी सरकार के पास क्रिश्चियन मिशेल के रूप वो बंदूक है जिससे विरोधियों पर चुन-चुन कर निशाना साधा जा सकता है. यही वजह है कि जहां सोलापुर में पीएम मोदी ये कह रहे थे कि कमीशनखोरों के सारे दोस्त इकट्ठा हो कर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं लेकिन उनको निराशा हाथ लगेगी और क्योंकि चौकीदार न डरता है और न सोता है.
कमीशन खोरों के ये सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं,
लेकिन इनको निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि ये चौकीदार न सोता है और न डरता है।चौकीदार को शक्ति आप सभी से मिल पा रही है।
वो लोग लाख मुझे गाली दें, झूट बोलें, ये सफाई अभियान जारी रहेगा: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2019
वहीं अब मोदी सरकार के मंत्री भी यूरोफाइटर टाइफून को लेकर हमलावर हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट कर पूछा है कि, 'क्या क्रिश्चियन मिशेल राफेल के खिलाफ यूरोफाइटर को लेकर लॉबी कर रहा था और यही वजह है कि कांग्रेस राफेल डील को लेकर लोगों में गलत जानकारियां देने का काम कर रही थी'. इसी तरह बीजेपी ने भी ट्वीट कर सवाल पूछा है कि यूपीए सरकार ने सबसे कम बोली लगाने वाली दसॉ को होल्ड पर क्यों डाल दिया गया?
BIG: Agusta middleman Christian Michel was lobbying for Eurofighter against #Rafale!
Is this why Congress has been spreading misinformation on the Rafale issue?https://t.co/c7e5jN8fYj— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 7, 2019
बहरहाल राफेल मामले में क्रिश्चियन मिशेल की वजह से दूसरा मोड़ आ गया है. ऐसे में बीजेपी अब कांग्रेस को राफेल पर ही घेरने की तैयारी में जुट गई है जिसका आगाज पीएम मोदी ने सोलापुर में कर दिया है. अब चुनाव से पहले किसी बड़े खुलासे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हां, इंतजार जरूर किया जा सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.