हिंदुस्तान ऐयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के चेयरमैन आर माधवन ने बीते शुक्रवार को कहा था कि एचएएल राफेल फाइटर जेट्स को बनाने में वह पूरी तरह से सक्षम है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि अभी हुई 36 राफेल विमानों की डील में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की बात नहीं हुई है. बता दें कि राफेल डील में ऑफसेट पार्टनर को चुने जाने पर हुए विवाद के बाद से ही एचएएल चर्चा में बना हुआ है. अब एचएएल के चेयरमेन आर माधवन ने कहा है- यदि पहले की तरह 126 विमान बनाए जाने थे, तो कुछ यहां बनाए गए होंगे और अन्य खरीदे गए होंगे. लेकिन अगर अब वह 36 विमान खरीद चुके हैं, हमारे लिए इसे बनाने का कोई सवाल ही नहीं है. अब इसमें एचएएल शामिल नहीं है, मैं अभी टिप्पणी नहीं करना चाहता.
R Madhavan, HAL Chairman on #Rafale: Hindustan Aeronautics Limited (HAL) was capable when the talks were ongoing but to get quick delivery the government bought 36 aircraft separately. 1/2 (21.12.18) pic.twitter.com/AIFAQwuxM0
— ANI (@ANI) December 22, 2018
R Madhavan, HAL Chairman on #Rafale: If like earlier, 126 aircraft were to be made, some would have been made here and other would have been bought, since now they have bought 36 there’s no question of us making it. HAL is not involved; I’d not like to comment now. 2/2 https://t.co/v1EBeWGnVN
— ANI (@ANI) December 22, 2018
बता दें कि कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि फ्रेंच कंपनी दसॉल्ट एविएशन से राफेल फाइटर विमानों की डील में काफी ज्यादा रकम चुकाई गई है. कांग्रेस का दावा है कि यूपीए सरकार में हुई डील में राफेल विमानों की कीमत काफी कम रखी गई थी. उस समय कुल 126 राफेल विमानों के लिए डील की गई थी. विपक्ष का सरकार पर यह भी आरोप है कि उसने विमान बनाने वाली सरकारी कंपनी एचएएल को नजरअंदाज करते हुए प्राइवेट कंपनी रिलायंस डिफेंस को डील में ऑफसेट पार्टनर बनाए जाने में मदद की है. कांग्रेस का कहना है कि टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के जरिए काफी सारे राफेल विमान एचएएल में बनाए जा सकते थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.