राफेल डील को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी सरकार कांग्रेस पर हमला करते नहीं थक रही है. सुबह फैसला आने के बाद जहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा वहीं अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्णला सीतारमन ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस मामले में सरकार का पक्ष सबके सामने रखा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि झूठ की जिंदगी ज्यादा लंबी नहीं होती है. इस मामले में यह कुछ महीने तक चली. इसके बावजूद झूठ बोलने वालों की आज हार हुई है. झूठ हमेशा इसे गढ़ने वालों की क्रेडिबिलिटी कम करता है.
Finance Minister Arun Jaitley: Falsehood has a very short life. In this case, it was a few months. Falsehood lowers the credibility of its creator. #RafaleDeal pic.twitter.com/BBG1F9JBUo
— ANI (@ANI) December 14, 2018
#WATCH live from Delhi: Finance Minister Arun Jaitley and Defence Minister Nirmala Sitharaman address the media https://t.co/Hnmv6GzLxs
— ANI (@ANI) December 14, 2018
अरुण जेटली ने आगे कहा कि राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की सभी दलीलें मानी हैं. इस डील ने देश की सुरक्षा और आर्थइक दोनों इंटरेस्ट की रक्षा की है. सुरक्षा इस दृष्टि से कि यह देश की सेना की मारक क्षमता बढ़ाएगा. वहीं आर्थिक इसलिए क्योंकि इसके लोडेड और अनलोडेड एयरक्राफ्ट की कीमतें काफी कम हैं.
FM: #RafaleDeal protected both security&commercial interest of India. Security interest because it increases combat ability of India, commercial interest because the final price was significantly lower both for aircraft&weaponised aircraft than what was negotiated in 2007 & 2012. pic.twitter.com/ARWkNnsb1m
— ANI (@ANI) December 14, 2018
Finance Minister Arun Jaitley: All the figures by the govt are correct and all the figures by Mr Rahul Gandhi are false and I have justified it... The truth has only one version and falsehood has many. That is why Mr Rahul Gandhi quoted several figures. #RafaleDeal pic.twitter.com/fIyD1d13g4
— ANI (@ANI) December 14, 2018
बता दें कि पिछले कुछ समय से एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनी राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला दिया है. कोर्ट ने इस मामले में जांच की मांग वाली सारी याचिकाएं खारिज कर दी हैं. राफेल डील पर उठाए जा रहे सवालों पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर कोई संदेह नहीं है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राफेल डील की खरीद प्रक्रिया में कोई कमी नहीं है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि कीमत देखना कोर्ट का काम नहीं है.
कोर्ट के इस फैसले को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. दरअसल कांग्रेस लगातार मोदी सरकार का घेराव करते हुए राफेल डील में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाती आई है. सुप्रीम कोर्ट में अदालत की निगरानी में इस डील को लेकर जांच किए जाने की मांग वाली याचिकाएं दाखिल की गई थी. इसके पहले 14 नवंबर को हुई सुनवाई में इसपर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.