live
S M L

राफेल डील: राहुल के आरोप के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने कहा- #RahulkaPuraKhandanChor

राहुल गांधी ने शनिवार को राफेल डील पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था. इसके जवाब में रविवार को केंद्रीय मंत्रियों ने कांग्रेस अध्यक्ष पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा

Updated On: Sep 23, 2018 02:51 PM IST

FP Staff

0
राफेल डील: राहुल के आरोप के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने कहा- #RahulkaPuraKhandanChor

शनिवार को कांग्रेस और बीजेपी के बीच राफेल डील पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चला. इसमें राहुल गांधी ने जहां प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. वहीं बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस के पूरे परिवार को आड़े हाथ लिया.

इस मुद्दे पर शनिवार को देश की रक्षा मंत्री ने भी ट्वीट कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. निर्मला सीतारमण ने कहा 'कांग्रेस और राहुल गांधी ने कई बार प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठ और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. यह उनके सत्ता से दूर रहने की निराशा को प्रकट कर रहे हैं. हमारी सरकार में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. इसमें कोई हैरानी नहीं है कि #RahulkaPuraKhandanChor है.'

इसके अलावा राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. राठौड़ ने कहा सच स्पष्ट रूप से राहुल गांधी के गुण में नहीं हैं, लेकिन मर्यादा की उम्मीद करना भी उनसे बहुत ज्यादा होगी. उनके एक ही योग्यता है उपनाम. उनका पूरा परिवार स्कैम में लिप्त है. वहीं राफेल सौदे में भारत के सबसे ईमानदार प्रधान मंत्री पीएम मोदी को दोषी ठहराते हैं.'

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस पर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया 'बेल पर बाहर राहुल गांधी और उनका परिवार भारत में भ्रष्टाचार का प्राथमिक स्रोत है. आज ये लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल डील में आरोप लगा रहे हैं, जिन्होंने भारत को आजाद भारत के बाद सबसे सच्चा प्रशासन दिया है.'

शनिवार को रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था 'एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ बेल पर बाहर हो, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और एक जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi