#GST
पांच सौ के नोट पर जीएसटी
एटीएम में पांच सौ के नोट डाले पर निकले दो सौ के नोट. बंदे ने पूछा-अरे पांच सौ के नोट पर कितना जीएसटी कटेगा. दो सौ का नोट बोला- मैं खुद कनफ्यूज्ड हूं, बंदों को नहीं पता कि कितना कटेगा किस पर, तो मुझ नोट को क्या पता होगा.
#INDvPAK
विराट कोहली बनाम मिताली राज
वेस्ट इंडीज से हारकर विराट कोहली अपने बॉलरों को हड़का रहे थे- देखो वूमेन टीम की एकता बिष्ट को 18 रन देकर पांच विकेट लिए. उसे ले आऊंगा टीम में.
तब ही कोहली को बीसीसीआई से फोन गया-कोहलीजी अगली बार पाक से आपकी टीम भिड़ेगी, तो मिताली राज कैप्टन हो सकती हैं.
#INDvPAK
मेरी एंट्री मुश्किल
एकता बिष्ट को 18 रनों पर पांच विकेट की बधाई देकर ईशांत शर्मा बोले-एकताजी आपने इंडियन टीम में मेरी एंट्री मुश्किल कर दी. अब तो विराट मुझसे पहले आपको लेगा.
#WIvIND
किसी से भी
वेस्ट इंडीज से हारकर विराट कोहली ने बताया- पाक से हमारी हार को दिल पे न लें, देखें हम तो वेस्ट इंडीज से भी हारते हैं.
#INDvPAK
धंधा सबसे बड़ा
पाक का फ्रेंड चीन, पर चाईनीज मोबाइल कंपनी ओप्पो भारतीय महिला क्रिकेटरों की बांह पर चमक रही थी, पाक महिला क्रिकेटरों की टी-शर्ट पर नहीं. दोस्ती से धंधा बहुत बड़ा होता है, इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है.
#NITISH
ज्यादा खुश कौन
नीतीश कुमार ने कहा- पीएम बनने में उनकी रुचि नहीं. उनके इस बयान से पीएम पद दावेदार राहुल गांधी को ज्यादा खुश होना चाहिए या फिर पीएम मोदी को.
#NITISH
यानी ज्यादा नाराजगी
नीतीश महागठबंधन के साथ है, ऐसी सफाई देते हुए लालूजी बोले-नीतीशजी हमारे साथ हैं, बस भाजपा पर हम नाराज अलग-अलग होंगे, अलग-अलग नाराजगी से हमारी नाराजगी दोगुनी ज्यादा जायेगी.
#GST
तेरह बार जीएसटी
जीएसटी के बाद ऐपल फोन 7.5 प्रतिशत तक सस्ते हो गये यानी तेरह बार जीएसटी आ लिया, तो आईफोन मुफ्त पड़ेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.