#ModiTrumpMeet
फिर केजरीवाल कौन
मिलते ही ट्रंप मोदी से बोले-इंडिया के मुख्यमंत्री मोदी का स्वागत है. पर इंडिया के पीएम नहीं आए. मोदी बोले-जी मैं ही पीएम हूं.
ट्रंप ने फिर पूछा-तो फिर केजरीवाल कौन हैं.
#ModiTrumpMeet
एकदम फ्लेक्सिबल
मोदी से मिलते ही ट्रंप ने कहा- मैं कायल हो गया आपके मुल्क की फ्लेक्सिबिलिटी का. मोदी ने पूछा-मतलब कैसे.
ट्रंप ने जवाब दिया- बड़े गुलाम अली, लता मंगेशकर से लेकर ढिंचैक पूजा तक सब आपके यहां महान गायक माने जाते हैं.
#ModiTrumpMeet
आपके यहां भी
इंडिया को ड्रोन मिलने की शिकायत करते हुए पाक के शरीफ बोले-आपके ड्रोन इंडिया में ही उड़ेंगे. पाक में नहीं.
ट्रंप ने बताया-आप रिकॉर्ड चेक करें, कई दर्जन ड्रोन पाक में उड़ाए हैं यूएस ने और उनमें से कुछ ने तो आतंकियों को मारा भी है.
#ModiTrumpMeet
मोदी का गाइडेड टूर
मोदी ने ट्रंप को वाइट हाउस का गाइडेड टूर कराया.
ट्रंप ने थैंक्स बोला- आप इतनी बार आ लिए यहां कि अब आप ज्यादा जानते हो वाइट हाउस को.
#ModiTrumpMeet
कुछ करने की जरूरत नहीं
मोदी ने ट्रंप की बेटी इवांका को भारत आकर कारोबार समझने का निमंत्रण दिया. इवांका बिहार में नेता पुत्रों के शॉपिंग मॉल, हरियाणा में प्लॉट देखकर वापस लौट कर यही बताएंगी- इंडिया में नेता का बच्चा होना भर ग्रेट कारोबार है.
#KidambiSrikanth
किस टायर की बदौलत श्रीकांत
बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की शानदार परफारमेंस से खुश देश को कुछ ही दिनों में पता लग जाएगा कि किस टायर और किस ब्यूटी क्रीम की बदौलत वह इतना शानदार खेल पाते हैं.
#Tubelight
सलमान खान का डर
सिक्किम बार्डर पर चीनी सैनिकों ने घुसकर कुछ तोड़फोड़ की. उनका गुस्सा सलमान खान की चीन से जुड़ी फिल्म ट्यूबलाइट के चीन में पॉपुलर होने पर था. डर-सलमान चीन में पापुलर हुए तो एक दिन वकील साल्वे के साथ कार दौड़ाते हुए चीनी फुटपाथों पर भी आएंगे.
#Dhinchakpooja
फालतू या अज्ञानी
अगर आपको ढिंचक पूजा के बारे में कुछ नहीं पता, तो आप विकट अज्ञानी हैं. और अगर आप ढिंचक पूजा के बारे में जानते हैं, तो आप इस धरती के परम फालतू बंदे हैं.
#ViratKohli
तुम्हारे पूरे मुल्क से ज्यादा
फेसबुक पर फॉलोअर की तादाद साढ़े तीन करोड़ रुपए से ऊपर निकलते ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियन कैप्टन को हड़काया- तुम्हारे मुल्क की कुल पॉपुलेशन से भी सवा करोड़ ज्यादा मेरे फॉलोअर हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.