live
S M L

क्विक शॉट: मोदी से बोले ट्रंप, इंडिया का पीएम कौन है

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Updated On: Jun 27, 2017 01:56 PM IST

Alok Puranik Alok Puranik
लेखक आर्थिक पत्रकार हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में कामर्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं

0
क्विक शॉट: मोदी से बोले ट्रंप, इंडिया का पीएम कौन है

#ModiTrumpMeet

फिर केजरीवाल कौन

मिलते ही ट्रंप मोदी से बोले-इंडिया के मुख्यमंत्री मोदी का स्वागत है. पर इंडिया के पीएम नहीं आए. मोदी बोले-जी मैं ही पीएम हूं.

ट्रंप ने फिर पूछा-तो फिर केजरीवाल कौन हैं.

#ModiTrumpMeet

एकदम फ्लेक्सिबल

मोदी से मिलते ही ट्रंप ने कहा- मैं कायल हो गया आपके मुल्क की फ्लेक्सिबिलिटी का. मोदी ने पूछा-मतलब कैसे.

ट्रंप ने जवाब दिया- बड़े गुलाम अली, लता मंगेशकर से लेकर ढिंचैक पूजा तक सब आपके यहां महान गायक माने जाते हैं.

#ModiTrumpMeet

आपके यहां भी

इंडिया को ड्रोन मिलने की शिकायत करते हुए पाक के शरीफ बोले-आपके ड्रोन इंडिया में ही उड़ेंगे. पाक में नहीं.

ट्रंप ने बताया-आप रिकॉर्ड चेक करें, कई दर्जन ड्रोन पाक में उड़ाए हैं यूएस ने और उनमें से कुछ ने तो आतंकियों को मारा भी है.

#ModiTrumpMeet

मोदी का गाइडेड टूर

मोदी ने ट्रंप को वाइट हाउस का गाइडेड टूर कराया.

ट्रंप ने थैंक्स बोला- आप इतनी बार आ लिए यहां कि अब आप ज्यादा जानते हो वाइट हाउस को.

#ModiTrumpMeet

कुछ करने की जरूरत नहीं

मोदी ने ट्रंप की बेटी इवांका को भारत आकर कारोबार समझने का निमंत्रण दिया. इवांका बिहार में नेता पुत्रों के शॉपिंग मॉल, हरियाणा में प्लॉट देखकर वापस लौट कर यही बताएंगी- इंडिया में नेता का बच्चा होना भर ग्रेट कारोबार है.

#KidambiSrikanth

किस टायर की बदौलत श्रीकांत

बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की शानदार परफारमेंस से खुश देश को कुछ ही दिनों में पता लग जाएगा कि किस टायर और किस ब्यूटी क्रीम की बदौलत वह इतना शानदार खेल पाते हैं.

#Tubelight

सलमान खान का डर

सिक्किम बार्डर पर चीनी सैनिकों ने घुसकर कुछ तोड़फोड़ की. उनका गुस्सा सलमान खान की चीन से जुड़ी फिल्म ट्यूबलाइट के चीन में पॉपुलर होने पर था. डर-सलमान चीन में पापुलर हुए तो एक दिन वकील साल्वे के साथ कार दौड़ाते हुए चीनी फुटपाथों पर भी आएंगे.

#Dhinchakpooja

फालतू या अज्ञानी

अगर आपको ढिंचक पूजा के बारे में कुछ नहीं पता, तो आप विकट अज्ञानी हैं. और अगर आप ढिंचक पूजा के बारे में जानते हैं, तो आप इस धरती के परम फालतू बंदे हैं.

#ViratKohli

तुम्हारे पूरे मुल्क से ज्यादा

फेसबुक पर फॉलोअर की तादाद साढ़े तीन करोड़ रुपए से ऊपर निकलते ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियन कैप्टन को हड़काया- तुम्हारे मुल्क की कुल पॉपुलेशन से भी सवा करोड़ ज्यादा मेरे फॉलोअर हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi