#MeiraKumar
टीवी चैनल में एड मैनेजर
सुषमा स्वराज बोलीं-मीरा कुमार ने उनकी छह मिनट की स्पीच में साठ बार रोक-टोक की, छह मिनट में साठ ब्रेक, ग्रेट-छह मिनट में साठ ब्रेक, फिर तो मीरा कुमार के लिए एक और शानदार कैरियर है-किसी भी टीवी चैनल में विज्ञापन प्रबंधक का.
#MeiraKumar
साठ मिनट में छह बार
सुषमा स्वराज को छह मिनट की स्पीच में मीरा कुमार ने साठ बार रोका, यह सुनकर नवजोत सिंह सिद्धू ने चैलेंज पेश किया है, कोई उन्हे साठ मिनट की स्पीच में छह बार भी रोककर दिखाए.
#Tubelight
चीनी कनेक्शन कनफ्यूजिंग
आमिर खान की दंगल का चीन से कनेक्ट होता है, तो फिल्म कामयाब हो लेती है, सलमान खान की ट्यूबलाइट का चीन से कनेक्शन होता है, तो मामला चिंताजनक हो लेता है. इलेक्ट्रॉनिक आइटमों में चीन पर भरोसा ठीक ना है.
#trump
दोस्ती पक्का, खर्चा तेरा
ट्रंप ने मोदी से कहा-देख भाई दोस्ती पक्की, पर खर्चा तेरा. मोदी ड्रोन खरीद की अरबों के खर्चवाली डील करके ही लौटेंगे.
#cartosat2
पानी में डूबी मुंबई, गायब बिजली
अभी हाल में इसरो द्वारा छोड़े गये सैटेलाइट #cartosat2 ने ऊपर जाकर क्या देखा, वही देखा, जो करीब चालीस साल पहले ऊपर गये आर्यभट्ट सैटलाइट ने देखा-आधे घंटे की बारिश में मुंबई पूरी पानी से भर जाती है और और आधे घंटे की बारिश में गाजियाबाद में पूरे दिन की बिजली जाती है.
#moditour
बस क्रेडिट मेरा है
पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा ने मोदी को जो खाना खिलाया, वो पुर्तगाल में बसे पांच गुजराती परिवारों से बनवाया. किसी और के आइटम पेश करके खुद क्रेडिट लेना, कोस्टा की यह हरकत तो उन्हे भारतीय राजनीति के लिए भी एकैदम काबिल साबित करती है.
#presidentpoll
फिर भी देंगे
राष्ट्रपति चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी के वोट और शत्रुघ्न सिन्हा की सलाहों में एक समानता है. वह यह है कि इन्हे मांग कोई नहीं रहा है, फिर भी देंगे जरुर.
#ModiInUS
पूरी दुनिया ही
मोदी बोले-पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है. सन्नी लियोनीजी ने कहा-बिल्कुल सही, मैं खुद भारतीयों को इतनी उम्मीद से देखती हूँ कि बरसों पहले अपने मुल्क कनाडा को छोड़कर भारत आ गई.
#INDvWI
वेस्ट पाक बनाम इंडिया
वेस्ट इंडीज को 105 रन से हराया इंडिया ने, न टीवी पे हल्ला न स्टेडियम भरा. पब्लिक का इंटरेस्ट बना रहे, इसीलिये एक खिलाड़ी पाक का डाल के वेस्ट इंडीज की टीम को वेस्ट पाक घोषित किया जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.