#GST
बच्चे से ममता बनर्जी नाराज
ब्यावर राजस्थान में 30 जून को पैदा हुए इस बच्चे का नाम जीएसटी रखा गया. डर बस यह है कि ममता बनर्जी इसे बंगाल में घुसने ना देंगी और कांग्रेस के नेता कहेंगे कि ये तो मूलत: उनका बच्चा है और पब्लिक कहेगी- ये तो समझ ही ना आता.
#NationalHeraldIsBack
राहुल गांधी भी
जाने कितने सालों बाद, कितने ही सालों बाद कांग्रेस का अखबार नेशनल हैराल्ड वापस आया. इतना ही धैर्य रखें, राहुल गांधी भी पक्के तौर पर वापस आयेंगे.
#DHONI
भाव बढ़ा रहे हैं
धोनी ने कहा-मैं पुरानी शराब हूं.
ऐसा कहकर विराट कोहली को अपना बढ़ा हुआ भाव बता रहे हैं. जीएसटी लागू होने के बावजूद शराब के भावों में कोई कमी नहीं आयी है.
#CA
सही बही पर नाराजगी
चार्टर्ड एकाऊटेंट-सीए को बही सही रखने की बोलनेवाले मोदी सीए की असली आफत ना समझ रहे.
बही सही ना रखें-तो पीएम नाराज होते हैं और बही सही रखें, तो क्लाइंट और टैक्स अफसर नाराज होते हैं.
और पीएम तो बदलते रहते हैं.
#nitishkumar
विपक्ष बहुत आगे
तमाम मसलों पर साफ हुआ है कि विपक्ष के पास पीएम के बहुत कैंडिडेट हैं-नीतीश, राहुल गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी. भाजपा के पास क्या ले-देकर सिर्फ एक-मोदी.
विपक्ष बहुत आगे है.
#WomensWorldCup
यहां भी
भारत पाक की हालत ऐसे झगड़ालू जोड़े की हो गयी है कि जहां भी जाते हैं, लड़ने की वजह तलाश लेते हैं.
महिला विश्व कप में भी दोनों आमने-सामने होंगे.
#WomensWorldCup
फिक्सिंग से
विश्व शांति की राह में यह बड़ा कदम होगा कि भारत-पाक महिला मैच फिक्सिंग से तय हो जाये और बहुत संघर्ष ना हो मैच में, ताकि इस भरोसे को मजबूती मिले- महिलाएं अपने मसले बिना बहुत मारधाड़ के ही निपटा लेती हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.