live
S M L

क्विक शॉट: नागिन डांस के बिना फ्लॉप रहा जस्टिन का शो, ईवीएम बना आस्था का सवाल

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर

Updated On: May 11, 2017 07:20 PM IST

Alok Puranik Alok Puranik
लेखक आर्थिक पत्रकार हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में कामर्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं

0
क्विक शॉट: नागिन डांस के बिना फ्लॉप रहा जस्टिन का शो, ईवीएम बना आस्था का सवाल

(क्विक शॉट ताजातरीन खबरों पर व्यंग्यकार आलोक पुराणिक का व्यंग्य है. इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लें)

#mayawati स्वदेशी आस्थाएं नसीमुद्दीनजी ने बताया कि पचास करोड़ रुपये मांगे मायावतीजी ने. हरेक ने यही बताया है कि रुपए ही मांगती हैं मायावतीजी डालर पौंड नहीं. यह मायावतीजी की स्वदेशी आस्थाओं का प्रतीक है.

#mayawati मोदी इस्तीफा दें मायावतीजी के बारे में यही सुनने में आता है इससे पचास करोड़ उससे दस करोड़ उससे एक करोड़ मांगे. साऊथ के ए के राजा एक ही डील में जाने कितने अरब अंदर कर गये थे. इससे साबित होता है कि महिलाओं के प्रति इस देश में कितना भेदभाव है, मोदी इस्तीफा दें.

#mayawati धर्मनिरपेक्षता खतरे में एक हिंदू नेता ने बताया कि मायावतीजी ने उनसे पांच करोड़ मांगे, नसीमुद्दीनजी बता रहे हैं कि उनसे पचास मांगे. अल्पसंख्यकों के शोषण में कोई भी पीछे नहीं हैं.

#mayawati धर्मनिरपेक्ष वसूली नसीमुद्दीनजी से पचास करोड़ मांगे गये, कुछ और हिंदू नेताओं से भी मांगे गये. इसे कहते हैं धर्मनिरपेक्ष वसूली, सबसे वसूली, सबसे निकास.

JustinBieberIndia

जस्टिन पे नो नागिन डांस

कुल मिलाकर जस्टिन का प्रोग्राम फ्लॉप रहा, नागिन डांस एसोसिएशन ने बताया कि एक भी एक भी ट्यून ऎसी न थी ,जिस पर नागिन डांस किया जा सके.

#evm

सब ईवीएम

आप का एक विधायक दूसरे से बोला- नकली बिल बनाने हों, विदेश यात्रा मचानी हो, मचा ले, अभी हर बात में ईवीएम का ही नाम लगाया जायेगा.

JustinBieberIndia

जस्टिन का तम्मा तम्मा

जस्टिन अपने अज्ञान पर तब शर्मिंदा हुए जब आलिया भट्ट ने शो में उनसे पूछा -तम्मा तम्मा लोगे को अमेरिकन भाषा में गाकर दिखाओ.

#JustinBieberIndia

जस्टिन की ईवीएम

जस्टिन के गीत ‘कोल्ड वाटर’ पर कपिल मिश्रा ने कहा- यह टैंकर घोटाले का खुलासा है.

इस पर केजरीवालजी ने कहा-एक भी गीत ईवीएम पर नहीं यानी सब मिले हुए हैं जी.

#EVMtampering

डॉक्टर केजरीवाल का राजौरी गार्डन

अगर केजरीवालजी दिल के डॉक्टर होते तो, मरीज को देखे बिना ही कह देते-इसे ईवीएम हुआ है.

मरीज घबरा के पूछता-डॉक्टर साहब जल्दी मेरा राजौरी गार्डन हो जाएगा क्या.

#EVMtampering

आस्था का सवाल

सबसे कातिल बयान आम आदमी पार्टी से यह आ सकता है कि ईवीएम मशीनों की खराबी हमारे लिए आस्था का सवाल है, जैसे भाजपा के लिए राम मंदिर का मुद्दा. आस्था के सवाल पर कोई समझौता कैसे हो सकता है.

#AKSHAYKUMAR

दो रुपये में प्रेम कथा

1000-2000 के टिकट चलन में आ गए हैं बाहुबली-2 के बाद. अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा का टिकट दो रुपये से ज्यादा हुआ, तो आंदोलन चल जायेगा. सचमुच के सुलभ शौचालय का रेट लगभग इतना ही होता है.

#KulbhushanJadhav

नवाज शरीफ भी इंटरनेशनल कोर्ट में

कुलभूषण जाधव की फांसी के पाक आर्मी के फैसले को इंटरनेशनल कोर्ट ने रोक दिया है. पाक आर्मी को इंटरनेशनल कोर्ट रोक सकता है-यह सुनकर पाक पीएम नवाज शरीफ ने कहा-अच्छा मैं भी चला जाऊं इंटरनेशनल कोर्ट तो क्या मेरे खिलाफ भी पाक आर्मी को रोका जा सकता है क्या.

#JusticeKarnan

बहुत पढ़-लिखकर

जेल में शशिकला ने जस्टिस कर्णन से कहा-मैं ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं, सो यहां आ गई.

जस्टिस कर्णन ने कहा-मैं तो बहुत पढ़-लिखकर आया यहां.

#JustinBieberIndia

जस्टिन का तम्मा-तम्मा

जस्टिन अपने अज्ञान पर तब शर्मिंदा हुए जब आलिया भट्ट ने शो में उनसे पूछा -तम्मा तम्मा लोगे-को अमेरिकन भाषा में गा कर दिखाओ.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi