live
S M L

क्विक शॉट: बाहुबली की महानता, नवाज़ की अज्ञानता और ईवीएम वाली जनता

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर

Updated On: May 10, 2017 10:37 PM IST

Alok Puranik Alok Puranik
लेखक आर्थिक पत्रकार हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में कामर्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं

0
क्विक शॉट: बाहुबली की महानता, नवाज़ की अज्ञानता और ईवीएम वाली जनता

(क्विक शॉट ताजातरीन खबरों पर व्यंग्यकार आलोक पुराणिक का व्यंग्य है. इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लें)

#JustinBieberIndia कपिल शर्मा के शो में साड़ी पहनकर जस्टिन ने परफार्म करने की एक शर्त यह भी रखी थी कि वह अपने शो को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो में साड़ी पहन के डांस न करेगा.

#kejriwalji कामेडियन तक पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता कामेडियन गुरप्रीत सिंह घुघ्घी ने पार्टी छोड़ी, कामेडियन तक पार्टी को सीरियसली नहीं ले रहे हैं. अब असली संकट है.

#olx प्लीज प्लीज आप नेता सौरभजी द्वारा पुरानी ईवीएम का मजाक बनने के बाद पुरानी चीजें बेचनेवाली वैबसाइट olx ने सौरभजी से कहा-पुरानी चीजों की ऐसी बेइज्जती ना कराइये. पुरानी के नाम पर फर्जी चीजें ना दिखाइये.

#JustinBieberIndia

बाहुबली को भी प्रेरणा

1000-2000 तक के टिकट रखने वाले बाहुबली को भी प्रेरणा मिले, ऐसा है जस्टिन बीबर का टिकट- 75000 रुपए.

#BSP

यानी बीएसपी सुपर पावरफुल

मायावती के करीबी नसीमुद्दीन सिद्दीकी वसूली के आरोप में पार्टी से बाहर. इससे यही पता लगता है कि बीएसपी सुपर पावरफुल है, सत्ता से बाहर रहने के बावजूद वसूली चलती है. एसपी वाले तो सत्ता में आने के बाद ही कर पाते हैं.

#EVMtampering

70 में से 140

आप नेता ने कहा- अगर ईवीएम खराब ना होती, हम 70 में से 140 सीटें जीतते. पर यह तो तकनीकी तौर पर संभव नहीं है. शटअप, इंजीनियर मैं हूं या आप.

#EVMtampering

टॉयलेट से भी

'टॉयलेट एक प्रेमकथा' को लेकर स्टार अक्षय कुमार पीएम मोदी से मिले. केजरीवाल जी ने नाराज होकर कहा- टॉयलेट से भी बीजेपी वोट निकलेंगे.

#JustinBieber

सलमान की कार नहीं

जस्टिन बीवर की सुरक्षा के लिए सलमान खान के गार्ड लगे. जस्टिन भाई बाकी सब ठीक है, बस सलमान जी की वो ड्राइवर रहित कार न लेना, जो खुद ब खुद चलकर इंसानों और हिरण को मार देती है.

#evm

ईवीएम में प्रेत

करोड़, डील, धमकी, सस्पेंस- जी ये मतलब जासूसी उपन्यास है या दिल्ली की पॉलिटिक्स. ना... ना सिर्फ जासूसी नहीं है, हॉरर भी आने वाला है जी- अगली रिपोर्ट है- ईवीएम में प्रेत.

#Baahubali2

बाहुबली महानतम

न अकबर महान जी, न महाराणा प्रताप महान जी, भारतीय इतिहास के अप्रतिम व्यक्तित्व बाहुबली महान जी. जिस राजा की फिल्म 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ले, वही महानता का दावा करे.

#Baahubali2

चॉकलेट बली बाहुबली

बाहुबली की महानता इतिहास में असंदिग्ध है. न अकबर, न राणा प्रताप कभी मंच चॉकलेट का समर्थन जुटा पाये थे. मंच की पैकिंग के कवर पर भी सिर्फ बाहुबली आ पाए, तो महान कौन.

#EVMTEMPERING

बच्चों की ईवीएम

दिल्ली छोटा सा, बच्चा सा राज्य है जी. इसमें बच्चों के खिलौने जैसी ईवीएम की हैकिंग को संपूर्ण हैकिंग की मान्यता दी जाए.

#justinbieber

बेरोजगार भूत

भानगढ़ के भूतों ने एक-दूसरे से कहा- अब कुछ दिनों तक जस्टिन बीबर टीवी चैनलों पर हमको बेरोजगार कर देगा.

#टायलेट की प्रेम कथा

अक्षय कुमार पीएम मोदी से मिले और टॉयलेट वाली अपनी फिल्म के बारे में बताया. मेरा सुझाव यह है कि ओप्पो कैमरा फोन आजकल हर चीज स्पांसर कर रहा है, टॉयलेट में ओप्पो कैमरा फोन न लगे बस.

#EVMtampering

मुद्दा कोई भी हो, सर पे उठा लो जब तोप मुकाबिल हो, ईवीएम निकालो -शायर अकबर केजरीवालजी

#EVM

अब ईवीएम पे भी न आती

कोई उम्मीद बर नहीं आती, कोई सूरत नजर नहीं आती आगे आती थी ईवीएम पे हंसी अब किसी बात पे नहीं आती -मिर्जा अरविंद केजरीवाल

#pak

मुझे भी बताएं

आर्मी, आईएसआई, आतंकी, तालिबान आखिर पाक में असली सत्ता है कौन जिससे बात करें- भारत सरकार.

पाक पीएम नवाज़ शरीफ़ ने इस पर कहा- आपको पता लगे तो मुझे भी बता दें, बात तो मुझे भी करनी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi