#Astana
एक रुपए में बारह आमिर खान
चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग ने मोदी को बताया-उन्हे आमिर खान की दंगल पसंद आई.
अब आमिर खान चिंतित हैं, चाईनीज लोगों को जो पसंद आता है, वो उसकी ऐसी मैन्युफेक्चरिंग करते हैं कि एक रुपए में बारह बेच डालते हैं. कुछेक महीने में एक रुपये के बारह आमिर खान चीन में मिलने लगेंगे.
#babaramdev
शार्प मेमोरी के क्लेश
मोदी-ये बताइये जेटलीजी, इतने नेता वादे करके निकल लेते हैं. पर किसानों को पब्लिक को हमारे सारे वादे पक्के तौर पर याद क्यों रहते हैं.
जेटलीजी-बाबा रामदेव ने योगा कराके सबकी मेमोरी एकदम शार्प कर दी है. आप कहो तो लगा दूं आयुर्वेदिक उत्पादों पर 28 परसेंट जीएसटी.
#championstrophy
बांग्लादेश को अन्ना का संदेश
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया, जी बांग्लादेश टीम ने.
अन्ना हजारे ने बांग्लादेश टीम को संदेश दिया है-क्रिकेट में बांग्लादेश आम आदमी पार्टी है, पर जीत से दिमाग खराब मत करना आम आदमी पार्टी की तरह.
#modi-sharif
दाऊद पाक में मजे में
मोदी-और शरीफ साहब क्या हाल हैं उनके.
शरीफ-किनके पूछ रहे हैं, मेरी मां के या दाऊद के.
मोदी-ओ जी दाऊद तो आपके यहां परम मजे में हैं, मां के बताईए.
#Astana
ये तो इज्जत दी
ग्लोबल नेताओं के सामने एक पाक सेना अफसर ने पाक पीएम शरीफ के कंधे पर हाथ रखकर कुछ हिदायत दी.
मोदी बोले-ये क्या है.
शरीफ ने बताया-आज तो बहुत इज्जत से मिले हैं पाक सेनावाले, वरना तो मुझे खड़ा करके चपेड़ लगाते हैं, फिर बात करते हैं.
#indvrssrilanka
कागज पर तो
कागज पर तो इंडियन क्रिकेट टीम बहुत ही मतलब बहुत ही मजबूत थी.
जी कागज पर तो इंडियन टीम हर टीम से बीस बार जीत भी चुकी है जी.
# रोज का भाव रोज
कौड़ी के तीन
16 जून से पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना ऊपर-नीचे होंगे, ताजा बाजार की हालत की हिसाब से.
विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी परेशान हैं, रोज के हालत के हिसाब से भाव बदलते तो फिर श्रीलंका से हार के बाद सारे खिलाड़ियों की माडलिंग के भाव कौड़ी के तीन हो जाने चाहिए.
#UKElection2017
मतलब मशीनें खराब थीं
केजरीवालजी ने ब्रिटेन की पीएम टेरेसा मे को फोन करके पूछा-मैडम आप जीत गईं या मशीनें खराब थीं.
# परस्पर निकम्मापन
सरकारी बैंकों का विलय होगा यानी विलय के बाद यूको बैंक अपने निकम्मेपन के लिए कॉरपोरेशन बैंक को जिम्मेदार ठहरा सकता है, यूको की या कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी खत्म.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.