live
S M L

पंजाब में दर्दनाक रेल हादसे में लोगों ने गंवाई जान, जानिए 5 बड़ी बातें

हादसा उस वक्त हुआ जब लोग अमृतसर के नजदीक चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन देख रहे थे.

Updated On: Oct 19, 2018 10:06 PM IST

FP Staff

0
पंजाब में दर्दनाक रेल हादसे में लोगों ने गंवाई जान, जानिए 5 बड़ी बातें

पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां एक ट्रेन की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दशहरे के मौके पर यह अनहोनी घटना सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब लोग अमृतसर के नजदीक चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन देख रहे थे. वहीं मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है. यहां जानिए इस रेल हादसे से जुड़ी पांच बड़ी बातें...

#1 रेलवे ट्रैक के नजदीक दशहरे के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान हजारों की भीड़ वहां इकट्ठा थी. तभी एक ओर से ट्रेन आ गई और लोग उसकी चपेट में आ गए.

#2 उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि गेट नंबर पर 27 पर अमृतसर और मनावाला के बीच ये हादसा हुआ. दशहरा का जश्न हो रहा था और कुछ घटना हुई जिसके बाद लोग बंद गेट नंबर 27 की तरफ दौड़ने लगे और डीएमयू ट्रेन नंबर 74943 उस बंद गेट से गुजर रही थी.

#3 पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव का कहना है कि मरने वालों के सही आंकड़ा के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन संख्या 50-60 से ज्यादा हो सकती है.

#4 मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है. वहीं घायलों का सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त ईलाज किया जाएगा.

#5 जिला अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi