पंजाब के जगरांव में सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अपनी ए के 47 राइफल से एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. घटनास्थल यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर है.
पुलिस ने बताया कि मनजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. कांस्टेबल जगरांव नगर थाने के एसएचओ के गनर के तौर पर तैनात था. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल कुछ पारिवारिक समस्याओं से परेशान था. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
Punjab: Policeman Manjit Singh, deputed as gunman of an SHO in Ludhiana dies after allegedly shooting himself at Republic Day function
— ANI (@ANI) January 26, 2018
लुधियाना के SSP सुरजीत सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया 'मनजीत सिंह ने यह कदम पारिवारिक कलह की वजह से उठाया है. मनजीत काफी दिनों से प्रॉपर्टी विवाद के चलते तनाव में था. इसके अलावा उसने घर बनवाने के लिए लोन भी लिया हुआ था. हमें पता चला कि उसे EMI चुकाने में परशानी हो रही थी. अभी हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.'
(तस्वीर प्रतीकात्मक है)
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट