पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11,400 करोड़ का घोटाला सामने आया है. इस घोटाले में सबकी निगाहें मुख्य आरोपी नीरव मोदी की तरफ हैं. पीएनबी ने ही इस फर्जीवाड़े को पकड़ है.
नीरव मोदी डायमंड जूलरी हाउस की ब्रांड एंबेस्डर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कंपनी के खिलाफ फ्रॉड का मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रियंका का आरोप है कि नीरव मोदी ने उन्हें एंड कैंपेन के लिए पैसे का भुगतान नहीं किया.
इस घोटाले पर पीएनबी के एमडी सुनील मेहता ने भी सफाई दी है. उन्होंने कहा 'हम किसी भी गलत काम को बढ़ावा नहीं देंगे. हम लोग इस चीज को सर्फेस पर लेकर आए. यह घोटाला सबसे पहले हमारे अधिकारियों द्वारा 2011 में खोजा गया और हमने इसकी जानकारी एजेंसियों को भी दी.'
Hum kisi bhi galat kaam ko badhaava nahi denge. Hum log iss (#PNBScam) cheez ko surface pe lekar aaye: Sunil Mehta, MD PNB pic.twitter.com/miWOwaWSO0
— ANI (@ANI) February 15, 2018
उन्होंने कहा 'हमने 3 जनवरी को इस फ्रॉड का पता लगाया. हमें पता चला कि हमारे 2 कर्मचारियों ने अनधिकृत ट्राजेक्शन की थी. बैंक ने उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की और इस घोटाले की जानकारी सेबी के भी दे दी गई थी.'
We detected the fraud on January 3. We got to know that 2 of our employees did some un-authorised transactions. The bank intiated criminal action against our staff members: Sunil Mehta, MD PNB. #PNBScam pic.twitter.com/UyBeDmslco
— ANI (@ANI) February 15, 2018
मेहता ने आगे बोलते हुए कहा 'मैं यहां पर मौजूद मीडिया के सभी साथियों का शुक्रिया अदा करता हूं. हम अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाएंगे और हम अपने कस्टमर्स के प्रति वचनबद्ध हैं. एक चीज मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमारे बैंक ने इस मामले में शामिल स्टाफ के खिलाफ भी एक्शन लिए हैं. हमारी जांच जारी है. हम पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि हम किसी भी गलत काम को बढ़ावा नहीं देंगे.'
पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में इसी साल हुई हिंसा की गवाह रही 19 साल की दलीत लड़की का शव एक कुएं से बरामद किया गया.
केट मिडलटन और प्रिंस विलियमसन की यह तीसरी संतान महारानी एलिजाबेथ का छठा प्रपौत्र है और शाही गद्दी का पांचवां उम्मीदवार भी
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए नए सिरे से नामांकन दाखिल करने के मुद्दे पर बीरभूम जिले के सूरी में आज हिंसा भड़क गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए.
उपचार प्रक्रिया के मुताबिक मरीज का पैर सुन्न कर दिया गया था इसलिए उसको इसका एहसास तक नहीं हुआ