पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में फंसे और देश से फरार चल रहे हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बैंक ने हॉन्गकॉन्ग हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है ताकि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की प्रॉपर्टी और बिजनेस पर कार्रवाई हो सके.
Punjab National Bank moves Hong Kong High Court against #NiravModi. PNB will also approach the courts of other countries where #NiravModi and #MehulChoksi have assets and businesses. pic.twitter.com/5LaKB8ou7B
— ANI (@ANI) April 21, 2018
इससे पहले चीन कह चुका है कि हॉन्गकॉन्ग अगर चाहे तो भगोड़े अपराधी नीरव मोदी को भारत के हवाले करा सकता है क्योंकि वहां ऐसा कानून है और दोनों देशों के बीच इस संबंध में समझौते भी हैं. दूसरी ओर, भारत के विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने हाल में बीते संसद सत्र में कहा था कि उनके मंत्रालय ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए हॉन्गकॉन्ग के प्रशासन और चीन से मदद मांगी है.
इस मामले में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि एक देश दो सिस्टम और प्रशासकीय कानूनों के मुताबिक केंद्र सरकार के सहयोग से हॉन्गकॉन्ग इसमें (नीरव मोदी की गिरफ्तारी) मदद मुहैया करा सकता है. शुआंग ने कहा, भारत अगर हॉन्गकॉन्ग से आग्रह करता है तो हमें लगता है कि वहां के प्रशासकीय कानून निश्चित कानूनी प्रावधानों के तहत इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.