live
S M L

पंजाब में नशा छुड़ाने के लिए शुरू होगा आध्यात्मिक इलाज

पंजाब में जिला स्तर पर आयुर्वेदिक नशामुक्ति केंद्रों की स्थापना की जाएगी

Updated On: May 07, 2017 11:29 PM IST

Bhasha

0
पंजाब में नशा छुड़ाने के लिए शुरू होगा आध्यात्मिक इलाज

राज्य सरकार ने पंजाब में ड्रग्स सप्लायर सिस्टम का खात्मा करने का दावा किया है. राज्य सरकार ने रविवार को कहा है कि नशा पीड़ितों को इससे मुक्ति दिलाने के लिए प्रदेश के नशामुक्ति केंद्रों में अब उनका डॉक्टरी इलाज के साथ-साथ आध्यात्मिक इलाज भी किया जाएगा.

पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने रविवार को एक प्रोग्राम में कहा, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने अपने 47 दिन के शासन में सूबे में ड्रग्स सप्लायर सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है और अब स्वास्थ्य विभाग को नशामुक्ति और रिहैबिलिटेशन की दिशा में सक्रिय भूमिका अदा करनी होगी.’

आध्यात्मिक इलाज में धार्मिक और सामाजिक संस्थान करेंगे मदद!

मोहिंद्रा ने कहा, ‘नशा पीड़ित युवाओं को नशामुक्ति के प्रति इच्छाशक्ति बढ़ाने के लिए आध्यात्मिक इलाज दिए जाने की जरूरत महसूस की जा ही है इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने नशामुक्ति केंद्र में पीड़ितों को डॉक्टरी इलाज के साथ-साथ आध्यात्मिक इलाज देने का फैसला किया है.’

मंत्री ने कहा, ‘सरकार धार्मिक और सामाजिक संस्थानों से नशामुक्ति के क्षेत्र में सहयोग चाहती है और इस संबंध में जल्दी ही एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी जाएगी.’

स्वास्थ्य विभाग की आयुर्वेदिक शाखा को और मजबूत करने की घोषणा करते हुए मोहिंद्रा ने कहा कि जिला स्तर पर आयुर्वेदिक नशामुक्ति केंद्रों की स्थापना की जाएगी जो अगले दो महीने में काम करना शुरू कर देगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi