live
S M L

पंजाब सरकार: स्वतंत्रता सेनानियों को टोल टैक्स से छूट

राजकीय राजमार्गों से गुजरने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं देना होगा टैक्स

Updated On: Apr 16, 2017 10:09 PM IST

Bhasha

0
पंजाब सरकार: स्वतंत्रता सेनानियों को टोल टैक्स से छूट

पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों को राजकीय राजमार्ग पर टोल टैक्स से छूट देने की घोषणा की है.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी की तरफ से जारी अधिसूचना में स्वतंत्रता सेनानियों को टोल टैक्स में छूट दी गई है.

अधिसूचना के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा जारी स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र धारकों को राजकीय राजमार्गों से गुजरते समय टोल कर का भुगतान नहीं करना होगा.

लालबत्ती के बाद अब टोल टैक्स का सफाया

कांग्रेस के लिए स्वतंत्रता सेनानियों का मुद्दा चुनाव में अहम था. ऐसे में कांग्रेस का ये दाव वादों पर मुहर जैसा साबित करने के लिए पार्टी पूरी कोशिश करेगी. एक कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री खुद भी कैप्टन रह चुके हैं. कांग्रेस के लिए देश की रक्षा करने वाले हमेशा अहम रहते हैं. हम अपने वादों को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं

इससे पहले अमरिंदर सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों को छोड़कर सभी गाड़ियों पर लालबत्ती पर बैन करने को कहा गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi