live
S M L

सिखों की आस्था से जुड़ा है करतारपुर गलियारा, जल्द समाधान निकाले केंद्र: अमरिंदर सिंह

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पाकिस्तान के साथ यह मुद्दा उठाने की गुजारिश की है

Updated On: Sep 23, 2018 10:32 PM IST

Bhasha

0
सिखों की आस्था से जुड़ा है करतारपुर गलियारा, जल्द समाधान निकाले केंद्र: अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से सिख पंथ के संस्थापक गुरू नानक देव की 550वीं जयंती की तैयारी करने के लिए करतारपुर साहिब गलियारे को खोलने के मुद्दे के जल्द समाधान का अनुरोध किया है. सिंह ने कहा कि द्विपक्षीय मुद्दा होने की वजह से इसके समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान को सक्रियता से काम करने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पाकिस्तान के साथ यह मुद्दा उठाने की गुजारिश की है. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान पड़ोसी देश की यात्रा के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था.

उन्होंने कहा, ‘मुद्दा सिख संगत के लिए अत्यंत धार्मिक अहमियत रखता है.’ सिंह ने कहा कि उनके दादा भूतपूर्व पटियाला रियासत के महाराज भूपिंदर सिंह ने 1920 के दशक में रावी नदी के पानी से श्री करतारपुर साहिब के ऐतिहासिक गुरूद्वारे को बचाने के लिए 1.35 लाख रुपए दान दिए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पहले गुरू की 550वीं जयंती मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi