पंजाब सरकार ने लड़कियों के लिए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में नर्सरी से लेकर पीएचडी तक शिक्षा मुफ्त कर दी है. राज्य सरकार के इस कदम को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पंजाब सरकार ने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में यह कदम उठाया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसके अलावा कई अन्य घोषनाएं भी की. उन्होंने विधानसभा में दिए अपने भाषण में स्कूलों में मुफ्त किताबें और नर्सरी और एलकेजी की कक्षाएं भी शुरू करने का ऐलान किया.
Happy to fulfill another promise to our daughters, will provide free education to girls in all govt schools & colleges from Nursery to PHD.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 19, 2017
स्कूलों, कॉलेजों में फ्री वाई-फाई, 5 नए कॉलेज भी खुलेंगे
सरकार पंचायती राज और शहरी निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण पहले ही दे चुकी है. इसके अलावा उन्होंने राज्य के 13,000 सरकारी स्कूलों और 48 सरकारी कॉलेजों में फ्री वाई-फाई देने की भी घोषणा की है. राज्य में अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के अलावा उन्होंने पांच नए कॉलेज खोलने की भी घोषणा की.
पंजाब सीएम ने नया लोकपाल बिल लाने की भी बात कही जिसके दायरे में खुद मुख्यमंत्री भी आएंगे. सरकार ने इससे पहले पिछड़ों और दलितों का 50,000 रुपयों तक का लोन माफ करने की भी घोषणा की थी.
उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आरोपित मंत्री राणा गुरजीत सिंह बेदाग होकर आएंगे और पार्टी चुनावी वादे पूरे करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.