महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को 3 करोड़ रुपए के पुराने नोटों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आगे की जांच फिलहाल जारी है. इन पांच लोगों में एक अहमदनगर का कांग्रेस पार्षद है.
Pune: 5 people have been arrested & Rs 3 Crore in banned currency has been seized. Further investigation underway. #Maharashtra (20.07.18) pic.twitter.com/qLSa97c34u
— ANI (@ANI) July 20, 2018
खडक पुलिस थाने के मुताबिक, संगामनेर नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद यहां के रविवार पेठ इलाके में बंद नोटों की अदला बदली करने के लिए गए 5 लोगों में शामिल थे और उन्हें गुरुवार रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यह कार्रवाई पहले से मिली सूचना के आधार पर की गई.
हिरासत में लिए गए अन्य लोगों में पुणे के रहने वाले विजय शिंदे (38), आदित्य घवन (25) और नवनाथ भंदागले (28) और सतारा जिले का निवासी सूरज जगताप (40) शामिल हैं. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वो यह नोट किसके साथ अदला-बदली करना चाहते थे.
पुराने नोटों को बदलने के लिए लेकर आए थे आरोपी
खड़क थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुवार देर रात कुछ लोग पुराने नोटों से भरे बैग लेकर पुणे आए हैं. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार देर रात 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
खड़क पुलिस थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र मोकाशी ने बताया कि नगरसेवक गजेंद्र सहित सभी पुराने नोटों को बदलवाने की योजना बना रहे थे. उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मोकाशी ने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों को बंद हो चुके नोट कहां से मिले और कहां इन्हें बदलने की योजना थी.
एक ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्रकाश में आई है जहां मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 2 करोड़ के बंद हो चुके नोटों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
2 people arrested & Rs. 2 crore have been seized from Mughalsarai railway station. Income tax officials are present here. Further investigation is underway: RK Singh, GRP Inspector, Mughalsarai, Chandauli pic.twitter.com/FbdX4h8RaO
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2018
मुगलसराय रेलवे थाने के इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन के लिए आयकर अधिकारी भी वहां मौजूद हैं. आगे की जांच जारी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.