पुणे, नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई देश में रहने योग्य सबसे अच्छे शहर हैं. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ईज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स रिपोर्ट में महाराष्ट्र के यह तीन शहर टॉप पर हैं. वहीं आबादी से लिहाज से सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु, जहां सबसे ज्यादा बड़े शहर हैं, का कोई भी शहर इस सूची में टॉप 10 में जगह नहीं बना सका.
चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजधानी क्रमश: भोपाल और रायपुर टॉप के 10 शहरों में शामिल हैं. वहीं उत्तर प्रदेश का रामपुर शहर इस सूची में सबसे नीचे है.
MoS H&UA @HardeepSPuri at launch of Swachh Survekshan 2019 & Ease of Living Index in Delhi. #SwachhSurvekshan2019 will be carried out across all urban areas this year. The Ease of Living Index will help cities assess their liveability vis-à-vis global & national benchmarks. pic.twitter.com/UnIsKzq2oy
— MoHUA (@MoHUA_India) August 13, 2018
आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी द्वारा जारी इस रिपोर्ट में पुणे को देश का सबसे अच्छा रहने योग्य शहर बताया गया है. इसके बाद नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई का नंबर आता है. लिस्ट में चौथे स्थान पर आंध्र प्रदेश का धार्मिक शहर तिरुपति है. चंडीगढ़ पांचवें, ठाणे छठा, रायपुर सातवां, इंदौर आठवां, विजयवाड़ा नौवां और भोपाल दसवें नंबर पर है.
Union Minister @HardeepSPuri announces Top 10 cities ranking for Ease of Living Index 1- Pune 2- Navi Mumbai 3- Greater Mumbai 4- Tirupati 5- Chandigarh 6- Thane 7- Raipur 8- Indore 9- Vijaywada 10- Bhopal pic.twitter.com/LkRswBlwHj
— PIB India (@PIB_India) August 13, 2018
देश की राजधानी दिल्ली को इस लिस्ट में 65वां स्थान मिला है. साफ है कि दिल्ली वायु प्रदूषण के मापदंड पर अन्य शहरों से काफी पिछड़ गया.
पुरी ने बताया कि यह सर्वेक्षण 4 मापदंडों पर आधारित था, जिसमें प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं, आर्थिक स्तर और भौतिक बुनियादी ढांचे को शामिल किया गया.
मंत्रालय द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में 111 शहरों को शामिल किया गया था. इसमें 4 शहरों- हावड़ा, न्यू टाउन कोलकाता, दुर्गापुर ने हिस्सा नहीं लिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.