जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को भीषण आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले की जिम्मेदारी लेने वाला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद है जिसका प्रमुख मसूद अजहर है और यह पाकिस्तान से ऑपरेट होता है. पुलवामा में हुए हमले के बाद यह सवाल बार-बार उठा कि आखिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद ही इतना पसंद क्यों है?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक खुफिया पुलिस रिपोर्ट ने बीते साल बताया था कि लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन इंटरनेशनल जांच के घेरे में हैं. लश्कर का संस्थापक हाफिज सईद दुनिया के सबसे वांछित आतंकियों में एक है और उसके सिर पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम है.
जैश-ए-मोहम्मद के सबसे आगे आने का कारण (घाटी में उग्रवाद का) लश्कर और उसके प्रमुख की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय जांच के कारण हो सकता है. क्योंकि साल 2017 आतंकियों के लिए बहुत घातक साबित हुआ था. लश्कर और हिजबुल के कई टॉप कमांडर मारे गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले आतंकियों ने घाटी में जैश कैडर को जिंदा किया और उसे फिदायीन हमलों के लिए तैयार किया जिससे इस बीच लश्कर और हिजबुल को तैयार होने का मौका मिल जाए.
सुरक्षाबलों का मानना है कि कश्मीर में जैश ने अगस्त 2016 से अपने पैर जमाने शुरू किए थे. जिसकी शुरुआत कुपवाड़ा और पुंछ से हुई थी. उस दौरान हिजबुल कमांडर बुरहान बानी की मौत पर कश्मीर में प्रदर्शन हो रहे थे. जैश को जिंदा करने में सबसे महत्वपूर्ण स्थानीय कमांडर नूर मुहम्मद तांत्रे उर्फ नूर त्राली था.
2018 में जैश ने कश्मीर में आतंकियों को स्नाइपर हमलों के लिए तैयार किया था. अक्टूबर 2018 में, जब सुरक्षा बलों ने एक जैश स्नाइपर दस्ते को खत्म किया, तो उसका शीर्ष कमांडर उस्मान हैदर, जैश प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा निकला था.
जैश एक देवबंदी इस्लामिक संगठन है, जिसके देवबंदी अफगान तालिबान, पाक तालिबान, एंटी शिया लश्कर-ए-झांगवी और अल-कायदा से करीबी संबंध हैं.
ये भी पढ़ें: Pulwama Attack का राज खोलेगी लाल Eeco कार और JeM को ना कह चुका युवक
ये भी पढ़ें: पुलवामा अटैक: अफगान War Veteran ने फिदायीन आतंकी को दी थी ट्रेनिंग, दिसंबर में घुसपैठ कर हुआ था दाखिल
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.