live
S M L

पुलवामा हमला: शहीदों का अपमान करने पर गिरफ्तार हुआ सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल

पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों का अपमान करने पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है

Updated On: Feb 17, 2019 03:48 PM IST

FP Staff

0
पुलवामा हमला: शहीदों का अपमान करने पर गिरफ्तार हुआ सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल

शनिवार को राजस्थान की पुलिस ने प्रतापगढ़ में शहीदों का अपमान करने के मामले के तहत एक सरकारी उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रिंसिपल पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए. प्रदर्शनकारियों ने करीब पांच घंटों तक हाईवे ब्लॉक कर संचार बाधित कर दिया था.

प्रदर्शनकारियों ने प्रिंसिपल का पुतला भी जलाया और मांग की, कि जब तक प्रिंसिपल को पद से बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. घटना के तूल पकड़ने के बाद जिले के शिक्षा अधिकारी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की.

अधिकारी ने डायरेक्टरेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, बीकानेर के समक्ष मामला दर्ज कराया. जिसके बाद डायरेक्टरेट ने आरोपित प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया. साथ ही एक विभागीय जांच के आदेश भी दिए.

दरअसल कूनी गांव के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य 5jasthan 0 वर्षीय मोहम्मद इकरम अजमेरी से जब छात्रों ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा रखने की गुजारिश की थी. लेकिन प्रिंसिपल ने इजाजत न देते हुए शहीदों के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi