पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सेना ने अपने बहादुर जवानों को खोया है. इस घटना के कारण देश भर में गुस्सा है. देश के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कैंडल मार्च और प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग शहीदों को दी जाने वाली श्रद्धांजलि का गलत फायदा उठा रहे हैं. ऐसे लोग राजनीतिक फायदा उठाने और देश का सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे कई मैसेज सोशल मीडिया के वॉट्सएप और फेसबुक पर फैलाए जा रहे हैं जिससे एक खास समुदाय के प्रति नफरत फैलाई जा रही है. साथ ही कश्मीरियों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. इसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने माहौल बिगाड़ने वालों और नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ राज्यों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के छात्रों और अन्य निवासियों को धमकी मिल रही हैं. इसलिए सभी राज्य उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं.
There have been some reports of students and other residents of Jammu&Kashmir are experiencing threats&intimidation in light of #PulwamaAttack. Therefore, MHA today issued an advisory to all states & Union Territories to take necessary measures to ensure their safety & security. pic.twitter.com/tp2aYhTsxo
— ANI (@ANI) February 16, 2019
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.