live
S M L

Pulwama Attack: पाकिस्तान ने भी भारत से वापस बुलाया अपना High Commissioner

बुलाए जाने के बाद पाकिस्तानी हाई कमिश्नर सोहेल महमूद सोमवार सुबह दिल्ली से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए हैं

Updated On: Feb 18, 2019 01:07 PM IST

FP Staff

0
Pulwama Attack: पाकिस्तान ने भी भारत से वापस बुलाया अपना High Commissioner

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पैदा हुए ताजा हालात में भारत के बाद अब पाकिस्तान ने भी अपने उच्चायुक्त (High Commissioner) सोहेल महमूद को वापस बुला लिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल ने भारत से अपने हाई कमिश्नर बुलाए जाने की पुष्टि की.

इसके बाद पाकिस्तानी हाई कमिश्नर सोहेल महमूद आज यानी सोमवार सुबह दिल्ली से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए हैं.

दरअसल भारत ने पुलवामा हमले के अगले दिन यानी 15 फरवरी को इस्लामाबाद से अपने हाई कमिश्नर अजय बिसारिया को वापस बुला लिया था. इसलिए माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने भी बदले की कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया है.

हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. फैसल ने इससे इनकार किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान ने अपने हाई कमिश्नर को विचार-विमर्श के लिए वापस बुलाया है.

JeM के स्थानीय सदस्य ने CRPF के काफिले पर किया था आतंकी हमला

बता दें कि 14 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में NH-44 (नेशनल हाईवे) से गुजर रहे CRPF के काफिले (Convoy) पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस आत्मघाती हमले में देश के चालीस बहादुर जवान शहीद हो गए थे और दर्जनों अन्य घायल हुए थे.

बाद में पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने इस कायराना हमले की जिम्मेदारी ली थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi