live
S M L

पुलवामा में हुआ बड़ा आतंकी हमला, जानिए 7 बड़ी बातें

पुलिस ने पुलवामा में आतंकी हमला करने वाले आतंकी की पहचान आदिल अहमद के रूप में की है

Updated On: Feb 14, 2019 07:16 PM IST

FP Staff

0
पुलवामा में हुआ बड़ा आतंकी हमला, जानिए 7 बड़ी बातें

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 30 जवानों की मौत हो गई है. वहीं करीब 13 जवान घायल हो गए हैं. इस हमले से जुड़ी कुछ अहम बातें जो आपको जाननी चाहिए...

-  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. 70 गाड़ियों के साथ 2500 CRPF जवानों का काफिला जा रहा था जिसपर आतंकियों ने हमला किया.

- इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.

- पुलिस ने पुलवामा में आतंकी हमला करने वाले आतंकी की पहचान आदिल अहमद के रूप में की है. जानकारी के मुताबिक, आदिल पुलवामा का ही स्थानीय नागरिक है.

- हमला विस्फोटक लेकर जा रही गाड़ी के बस से टकराने के बाद हुआ.

- जम्मू-कश्मीर पुलिस हमले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि हमला कैसे हुआ, किसने किया अभी इसकी जांच की जा रही है.

- हमले से पहले इलाके की रेकी की गई थी. इसके बाद रणनीति के तहत काफिले पर हमला किया गया.

- हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने CRPF DG से बात की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi