live
S M L

पुलवामा हमला: नम आंखों से शहीदों को दी गई अंतिम विदाई, लोगों ने सम्मान में लहराया तिरंगा

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया.

Updated On: Feb 16, 2019 05:47 PM IST

FP Staff

0
पुलवामा हमला: नम आंखों से शहीदों को दी गई अंतिम विदाई, लोगों ने सम्मान में लहराया तिरंगा

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए है. जिसके बाद आज शहीद जवानों के शवों को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई. इन जवानों के पार्थिव शरीर श्रीनगर से शुक्रवार को दिल्ली लाए गए थे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

यूपी के महाराजगंज के हरपुर तोला गांव में शहीद सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल पंकज कुमार त्रिपाठी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ पूरा गांव.

वाराणसी के तोफापुर में जब शहीद जवान रमेश यादव का शव उनके गांव पहुंचा, तो लोगों ने तिरंगा लहराकर उनको श्रद्धांजलि दी.

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद होने वाले सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल महेश कुमार का प्रयागराज में अंतिम संस्कार किया गया.

जयपुर के शाहपुर के निवासी सीआरपीएफ जवान रोहिताश लांबा को अंतिम विदाई दी गई.

इस हमले में बिहार के दो सपूत कॉन्स्टेबल रतन कुमार और हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिन्हा भी शहीद हुए हैं. उनका शरीर गृहराज्य पहुंचने पर सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शहीद जवान सीआरपीएफ एएसआई मोहन लाल का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचने के बाद उनकी बेटी ने उनको श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शहीद सीआरपीएफ जवान अश्विन काछी को लोगों ने तिरंगे के साथ श्रद्धांजलि दी.

तमिलनाडु के त्रिची में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल सी शिवाचंद्रन को श्रद्धांजलि अर्पित की.

भुवनेश्वर में सीआरपीएफ के शहीद हेड कॉन्स्टेबल पीके साहू को अंतिम विदाई.

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने रांची में सीआरपीएफ के शहीद जवान विजय सोरेंग को दी श्रद्धांजलि.

सीआरपीएफ के शहीद जवान सुब्रमण्यन जी का तूतीकोरिन में उनके गृह नगर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi