live
S M L

पीएम मोदी Updates: जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, हम मुंहतोड़ जवाब देंगे

पीएम मोदी ने कहा कि वीर बेटों और वीर बेटियों की ये धरती जानती है कि दुश्मन का मुकाबला कैसे करना है. मां भारती की रक्षा कैसे करनी है हमें पता है

| February 15, 2019, 03:51 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Feb 15, 2019

  • 14:31(IST)

    प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलवामा हमले के साजिशकर्ताओं को सजा मिलेगी, हमारे पड़ोसी देश ये भूल गया है कि ये न्यू इंडिया है. पाकिस्तान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. वह पूरी दुनिया से कर्ज मांग रहा है लेकिन कोई देश उसकी मदद करने को तैयार नहीं है.

  • 14:29(IST)

    झांसी में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वीर जवान का बलिदान खाली नहीं जाएगा. हमारे सुरक्षा बलों की वीरता को देश ने देखा है और हमारे देश में ऐसा कोई नहीं हो सकता है जो हमारे जवानों की वीरता और बहादुरी पर संदेह करता हो.

  • 14:25(IST)

    जिन लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि बुंदेलखंड जैसा क्षेत्र भी औद्योगिक विकास का केंद्र बन सकता है. 2001 के भूकंप के बाद मुझे वहां भेजा गया. आज कच्छ जिला हिंदुस्तान के सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला जिला बन गया है. मैं आज कल्पना कर सकता हूं कि जैसा कच्छ बना है वैसा ही बुंदेलखंड भी बनेगा.

  • 14:22(IST)

    पीएम मोदी LIVE-

    देश और दुनिया के बड़े-बड़े निवेशकों ने यहां उद्योग लगाने के लिए रूचि दिखाई है. लगभग 4,000 करोड़ रुपए के समझौते हो भी चुके हैं. जब बड़े उद्योग लगते हैं तो उनके आसपास छोटे उद्योग का भी विकास होता है: पीएम मोदी

  • 14:19(IST)

    मैंने ब्याज समेत लौटाने की बात कही थी. हम वादा निभाने वाले व्यक्ति हैं. बीते साढ़े चार साल से केंद्र सरकार इस काम में लगातार जुड़ी हुई है. 

  • 14:16(IST)

    पुल हमने जो रास्ता अपनाया है. हमारी दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की भी दुनिया देख रही है. वीर बेटों और वीर बेटियों की ये धरती जानती है कि दुश्मन का मुकाबला कैसे करना है. मां भारती की रक्षा कैसे करनी है हमें पता है: मोदी

  • 09:57(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में आमसभा कर आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुात करनी थी. लेकिन अब प्रधानमंत्री की ये रैली रद्द कर दी गई है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने इटारसी में होने वाली अपनी रैली रद्द कर दी है.

  • 09:21(IST)

    पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने अपनी आज इटारली में होने वाली रैली रद्द कर दी है.

  • 09:07(IST)

    पुलवामा अटैक पर जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि ये हमला इंटेलीजेंस की असफलता है. उन्होंने कहा कि 'इसमें हमारी भी गलती है.'

  • 08:47(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.

  • 08:45(IST)

    सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला निंदनीय है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर सैनिकों के परिवारों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायल जवानों के जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं.'

  • 08:33(IST)

    सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली आज से फिर वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल सकते हैं. 

पीएम मोदी Updates: जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, हम मुंहतोड़ जवाब देंगे

सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली आज से फिर वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल सकते हैं. आपको बता दें कि अरुण जेटली पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और अमेरिका में अपना इलाज करवा रहे थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi