पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के चालीस जवानों के शहीद होने के दो दिन बाद भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (INLD) के नेता अभय सिंह चौटाला ने पाकिस्तान जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. चौटाला ने इस घटना को लेकर देश भर के लोगों में पाकिस्तान को लेकर जबरदस्त गुस्सा और नाराजगी को देखते हुए यह फैसला लिया है.
दरअसल अभय चौटाला को पाकिस्तानी प्रांत पंजाब के लाहौर में एक कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था. INLD नेता ने कहा कि वो उस देश की यात्रा करना पसंद नहीं करेंगे जो भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल हो.
उन्हें शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निजी यात्रा के लिए लाहौर जाने की अनुमति दी थी.
Indian National Lok Dal leader Abhay Singh Chautala cancels his visit to Lahore, Pakistan in the light of #PulwamaAttack. Delhi's Patiala House Court had yesterday allowed him to travel to Lahore for a personal visit. He is an accused in a disproportionate assets case. (file pic) pic.twitter.com/SzptrggXWv
— ANI (@ANI) February 16, 2019
चौटाला का कहना है कि करतारपुर कॉरिडोर के जरिए जरूर कुछ स्थितियां सुधरती दिख रही थीं. लेकिन पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने फिदायीन हमला कर भरोसे के बन रहे माहौल को नष्ट करने का काम किया है.
बता दें कि अभय सिंह चौटाला आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद हैं. उन्होंने पीएमएल-क्यू (PML-Q) के नेता वजाहत हुसैन के बेटे की शादी में शरीक होने के लिए लाहौर जाने की अनुमति मांगी थी. जिसपर कोर्ट ने दो लाख रुपए के निजी मुचलके की शर्त पर उन्हें लाहौर जाने की इजाजत दी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.