जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले के बाद अब कैबिनेट की तीन बैठक हो चुकी है. शुक्रवार को इस मामले पर पीएमओ में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की मीटिंग होगी. यह मीटिंग सुबह 9:15 बजे के करीब होगी.
Sources: Cabinet Committee on Security to meet at 9:15 AM tomorrow pic.twitter.com/N2qMtmezx4
— ANI (@ANI) February 14, 2019
हादसे की जांच के लिए शुक्रवार को NIA की टीम भी पुलवामा जाएगी. इस टीम में 12 सदस्य होंगे जिसका नेतृत्व IG रैंक के अधिकारी करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री भी घटनास्थल पर जा सकते हैं. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक भी शुक्रवार को जम्मू से श्रीनगर जाएंगे.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसा पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि देश इस हमले का जवाब देगा. इस हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है. पूरे साउथ कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और श्रीनगर में स्पीड धीरे कर दी गई है. सरकार इस दुखद हादसे का जवाब देने के लिए बड़े फैसले ले सकती है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ऑफिसर इस आतंकी हमले की पूर्ण परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि हम इस भीषण आतंकी हमले की निंदा करते हैं और इस गंभीर मोड़ पर शहीद और घायल जवानों के परिजनों के साथ हम खड़े हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.