जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस हमले में 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान की तरफ से एक बयान जारी कर हमले की निंदा की गई थी. पाकिस्तान ने कहा था कि यह आतंकी हमला गंभीर चिंता का विषय है.
पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा था कि भारत अधिकृत कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी गंभीर चिंता का विषय है. हम पूरी दुनिया में हिंसक घटनाओं का विरोध करते आए हैं. हम भारतीय मीडिया और सरकार में ऐसे तत्वों को दृढ़ता से खारिज करते हैं जो बिना जांच के पाकिस्तान को हमले से जोड़ना चाहते हैं.
यहां तक तो ठीक है, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से किसी भी बड़े नेता ने इस हमले की व्यक्तिगत रूप से निंदा नहीं की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस अलावा न ही उनके द्वारा कोई ट्वीट किया गया है. जहां एक तरफ पूरी दुनिया के नेता इस हमले की निंदा कर रहे हैं. पाकिस्तान के पीएम की तरफ से इस पर कुछ बोलने से बचने को क्या समझा जाए. इसके अलावा चाहे आसिफ अली जरदारी हों या बिलावल भुट्टो जरदारी सभी ने इस घटना से खुद को दूर रखा हुआ है.
इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. इस हमले के बाद भारत में पाक उच्चायुक्त को तलब किया गया था. पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त को भी दिल्ली बुलाया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.