बीते गुरुवार को CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 सैनिकों की शहादत पर पूर्व RAW चीफ विक्रम सूद ने दो टूक शब्दों में कहा कि, 'ऐसी घटनाएं बिना सुरक्षा व्यवस्था में खामी के नहीं हो सकती.' सूद ने कहा कि, 'मुझे ये नहीं मालूम की आखिर गलती कहां हुई, लेकिन इस तरह की घटनाएं बिना सुरक्षा व्यवस्था में चूक के नहीं घटती.'
रिपोर्टरों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'असल में क्या हुआ ये मुझे नहीं पता. जाहिर है कि वहां एक से ज्यादा लोग शामिल थे. वहां एक आदमी होगा जो बारूद लेकर आया होगा. किसी ने उसे एक साथ रखा होगा. कोई कार लेकर आया होगा. उन्हें गाड़ियों की आवाजाही की जानकारी है.'
ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: महबूबा मुफ्ती के दौरे से पहले जम्मू में PDP का दफ्तर सील
साथ ही उन्होंने कहा, 'उन्हें वो जगह पता थी जहां उन्हें हमला करना था. इस पूरी घटना को अंजाम देने में एक से ज्यादा लोग शामिल होंगे. और ये लड़का जिसने आत्मघाती हमला किया उसे चुना गया होगा. ये कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि ए ने गलती की या फिर बी ने.'
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सेना और सरकार की तरफ से होने वाली कार्रवाई के बारे में उन्होंने कहा, 'ये कोई बॉक्सिंग मैच नहीं है. जैसा पीएम ने कहा कि ये आप अपनी सहूलियत, अपने हिसाब से और अपनी चुनी हुई जगह के हिसाब से करें. ये आज या कल में नहीं होता.'
कश्मीर मसले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'सबसे पहले तो हम जो भी करते हैं उसमें हमें निरंतरता बनाए रखनी होगी. दूसरी बात ये है कि ये भारत की तरफ से उठाया जाने वाला कदम होना चाहिए न कि किसी पार्टी की तरफ से उठाया गया कदम.'
इसके पहले पूर्व RAW चीफ ने कहा, 'एक सिस्टम होना चाहिए जिसके जरिए आप ईमानदारी से ये रिसर्च कर सकें कि आखिर चीजें क्यों गलत हुईं. हम अपनी असफलताओं से जानें जाते हैं. लेकिन इससे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि इससे हमें बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता है.'
ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर पाक के विदेश मंत्री ने कहा- शक था कि चुनाव के पहले भारत में हो सकता है ऐसा कुछ
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.