पुलवामा हमले में आतंकियों ने मारुति इको कार का इस्तेमाल किया था. इस बात का खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में हुआ है. हमले में किस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, ये पता करने के लिए NIA ने फॉरेंसिक और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट की मदद ली थी.
NIA के मुताबिक मारुति इको कार का मालिक सज्जाद भट्ट है. भट्ट अनंतनाग ज़िले के बिजबेहारा का रहने वाला है. 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद से वह फरार है. NIA का कहना है सज्जाद कुछ दिन पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सज्जाद की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जहां वह हथियार के साथ दिख रहा था.
NIA: Sajjad Bhat (owner of vehicle used in #PulwamaAttack) has reportedly joined Jaish-e-Mohammed (JeM). (Pic courtesy: NIA) pic.twitter.com/NGRxTb7Wb7
— ANI (@ANI) February 25, 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) काफिले पर हुए आतंकी हमले की नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) जांच कर रही है. हमले के 6 दिन बाद एनआईए ने एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर का नाम भी शामिल है.
शुरुआती जांच में NIA को इस बात के काफी सबूत मिले हैं कि इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर का हाथ है. उसने पाकिस्तान में बैठकर इस हमले की साजिश रची.
14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश ए मोहम्मद ने एक वीडियो जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.